Begin typing your search...

दूसरी बार WPL के फाइनल में पहुंची MI, एलिमिनेटर में GG को 47 रनों से हराया; मैथ्यूज का शानदार प्रदर्शन

महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स को 47 रनों से हराकर दूसरी बार फाइनल में एंट्री की. अब उनका सामना 15 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से होगा. मुंबई की इस जीत में हेली मैथ्यूज का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 77 रन बनाने के अलावा, 3 विकेट भी लिए. मैथ्यूज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

दूसरी बार WPL के फाइनल में पहुंची MI, एलिमिनेटर में GG को 47 रनों से हराया; मैथ्यूज का शानदार प्रदर्शन
X
( Image Source:  X )

WPl 2025 Final: महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स को 47 रनों से हराकर दूसरी बार फाइनल में एंट्री की. अब उनका सामना 15 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से होगा. मुंबई की इस जीत में हेली मैथ्यूज का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 77 रन बनाने के अलावा, 3 विकेट भी लिए.

बता दें कि यह गुजरात के खिलाफ मुंबई की लगातार सातवीं जीत है. अभी तक खेले गए 7 मैचों में सभी में MI की जीत हुई. वहीं, मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए 7 मैचों में यह मुंबई की छठी जीत है.

मैथ्यूज और ब्रंट के अर्धशतक की बदौलत मुंबई ने बनाए 213 रन

बता दें कि गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए हेली मैथ्यूज और नैट सीवर ब्रंट के अर्धशतकों की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए. मैथ्यूज ने 50 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए, जबकि ब्रंट ने भी 41 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए.

हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंदों पर बनाए 36 रन

ब्रंट और मैथ्यूज के अलावा, विकेटकीपर यास्तिका भाटिया ने 14 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 15 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 36 रन की तूफानी पारी खेली. सजीवन सजना 1 रन बनाकर नाबाद रहीं. गुजरात की तरफ से डेनिली गिब्सन ने 2 विकेट लिए, जबकि काशवी गौतम को 1 विकेट मिला.

गुजरात की पूरी टीम 166 रन पर सिमटी

मुंबई की तरफ से रखे गए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की पूरी टीम 19.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई. बेथ मूनी ने 6, गिब्सन ने 34, हरलीन देओल और एश्ले गार्डनर ने 8-8, फीब लिचफील्ड ने 31, भारती फूलमाली ने 30, काशवी ने 4, सिमरन शेख ने 17, तनुजा कंवर ने 16 और मेघना सिंह ने 5 रन बनाए. वहीं, मुंबई की ओर से मैथ्यूज ने 3, अमेलिया केर ने 2 और शबनिम इस्माइल और ब्रंट ने 1-1 विकेट लिए.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख