Georgia Voll ने RCB के खिलाफ रचा इतिहास, UPW ने बनाया WPL का सबसे बड़ा स्कोर
यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इतिहास रच दिया. उसने WPL का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. इसमें जॉर्जिया वोल का महत्वपूर्ण योगदार रहा, जिन्होंने 55 गेंदों पर 17 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 99 रन की पारी खेली. इसके अलावा, किरन नागविरे ने 16 गेंदों पर 2 चौकों पर 5 छक्कों की मदद से 46 रनों की तूफानी पारी खेली.

WPL 2025 UPW Vs RCB: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का 18वां मैच आज यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में यूपी ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए. जॉर्जिया वोल ने 56 गेंदों पर नाबाद 99 रनों की शानदार पारी खेलगी. हालांकि, वह 1 रन से शतक बनाने से चूक गईं.
जॉर्जिया वोल ने 99 रन बनाकर सोफी डिवाइन की बराबरी कर ली. डिवाइन ने गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 2023 में 36 गेंदों पर 99 रन की पारी खेली थी. वोली ने अपनी पारी के दौरान 17 चौके लगाए, जो एलिसा हेली के 19 चौकों से कम है. हेली ने आरसीबी के खिलाफ 2023 में 47 गेंदों पर नाबाद 96 रन की पारी खेली थी.
WPL में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
- 99* (56) - जॉर्जिया वोल (UPW) बनाम RCB, 2025*
- 99 (36) - सोफी डिवाइन (RCB) बनाम GG, 2023
- 96* (47) - एलिसा हेली (UPW) बनाम RCB, 2023
- 96* (59) - बेथ मूनी (GG) बनाम UPW, 2025
- 95* (48) - हरमनप्रीत कौर (MI) बनाम GG, 2024
- 92 (57) - मेग लैनिंग (DC) बनाम GG, 2025
UPW ने WPL में बनाया सबसे बड़ा स्कोर ज्यादा रन
- 225/5 - UPW बनाम RCB, लखनऊ, 2025*
- 223/2 - DC बनाम RCB, ब्रेबोर्न, 2023
- 211/4 - DC बनाम UPW, डीवाई पाटिल, 2023
- 207/5 - MI बनाम GG, डीवाई पाटिल, 2023
- 202/4 - RCB बनाम GG, वडोदरा, 2025
आरसीबी की तरफ से जॉर्जिया वेरहम ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
बता दें कि जॉर्जिया वोल ने अपनी 99 रन की पारी के दौरान 17 चौके और 1 छक्के लगाए. उनके अलावा, ग्रेस हैरिस ने 22 गेंदों पर 39, किरन नागविरे ने 16 गेंदों पर 46 रन, हेनरी ने 15 गेंदों पर 19 रन और सोफी एक्सलेस्टन ने 10 गेंदों पर 13 रन बनाए. आरसीबी की तरफ से जॉर्जिया वेरहम ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, जबकि एक विकेट चार्ली डीन को मिले.