'भारत न दे प्लेटफॉर्म...', अफरीदी पर जमकर भड़का पाकिस्तान का पूर्व खिलाड़ी; कहा- मुझ पर इस्लाम अपनाने का दबाव डाला

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी पर कट्टरपंथी विचारों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और भारतीय मीडिया से अपील की कि अफरीदी को मंच न दिया जाए. कनेरिया ने अफरीदी के बयानों को खारिज किया, जिसमें उन्होंने भारत को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के हमले के लिए दोषी ठहराया था. कनेरिया ने कहा कि अफरीदी ने उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 28 April 2025 8:20 PM IST

Danish Kaneria Criticism of Afridi: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर कट्टरवादी विचारों का समर्थन करने का आरोप लगाया और भारतीय मीडिया से उन्हें मंच न देने की अपील की. कनेरिया की प्रतिक्रिया अफरीदी द्वारा हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के लिए भारत को दोषी ठहराने वाले विवादित बयानों के बाद आई है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

कनेरिया ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में लिखा, “अफरीदी लगातार खुद को कट्टरवादी विचारों के साथ जोड़ते रहे हैं. मेरी राय में उन्हें भारतीय टीवी या भारत में मंच नहीं दिया जाना चाहिए.” उन्होंने कहा कि अफरीदी ने उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की और उनके साथ भोजन शेयर करने से भी इनकार कर दिया, जो 'बहुत अपमानजनक' था.

अफरीदी पर लग चुके हैं धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप

कनेरिया के इन खुलासों के बाद अफरीदी के विवादित अतीत पर बहस फिर से शुरू हो गई है, जिसमें उन पर पहले भी टीम के साथियों को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव में डालने के आरोप लग चुके हैं. इस बीच अफरीदी ने पाकिस्तानी मीडिया को दिए बयान में भारत पर तीखा हमला बोला.

''भारत अपने लोगों को मारता है और फिर पाकिस्तान को दोषी ठहराता है''

अफरीदी ने कहा, “पहलगाम में आतंकवादी एक घंटे तक लोगों को मारते रहे. उस दौरान भारतीय सेना के 8 लाख जवानों में से एक भी जवान मौजूद नहीं था, लेकिन जब उन्होंने कार्रवाई की, तब पाकिस्तान को दोषी ठहराया गया.” उन्होंने आगे आरोप लगाया, “भारत अपने ही यहां आतंकी हमले करवाता है, अपने लोगों को मारता है और फिर पाकिस्तान को दोषी ठहराता है.”  

Similar News