चैंपियन लिखकर आएगा... सच हुए हरमनप्रीत कौर के शब्द, भारत ने पहली बार जीता महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब- VIDEO
भारत ने इतिहास रचते हुए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार ICC Women’s World Cup जीत लिया. हरमनप्रीत कौर की नेतृत्व में टीम इंडिया ने नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में यह ऐतिहासिक कारनामा किया. शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती हुई दिखाई दे रही हैं- चैंपियन लिखकर आएगा.;
Harmanpreet Kaur Viral Video: भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में रविवार रात एक सुनहरा अध्याय दर्ज हो गया. नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार ICC Women’s World Cup 2025 जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर भारत ने वह मुकाम हासिल किया, जिसकी प्रतीक्षा भारतीय क्रिकेट प्रशंसक वर्षों से कर रहे थे.
ट्रॉफी जीतने के बाद पूरा स्टेडियम भावनाओं, खुशी और गर्व से झूम उठा. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जैसे ही विशाल स्क्रीन पर चमकते शब्द - "ICC Women’s World Cup India 2025" - देखे, उन्होंने कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए कहा, “चैपियन लिखकर आएगा.” यह वाक्य न सिर्फ टीम की आत्मविश्वास भरी सोच को दर्शाता है, बल्कि उस सफर की नुमाइंदगी भी करता है जिसमें कई उतार-चढ़ाव आए, पर लक्ष्य कभी नहीं डगमगाया.
जय शाह ने हरमनप्रीत को सौंपी ट्रॉफी
हरमनप्रीत को ट्रॉफी सौंपने के लिए ICC चेयरमैन जय शाह मंच पर मौजूद थे. जैसे ही कप्तान आगे बढ़ीं, स्वाभाविक रूप से उन्होंने सम्मान में झुककर अभिवादन किया, लेकिन जय शाह ने हल्के संकेत से उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा. यह पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसे भारतीय महिला क्रिकेट के सम्मान और पहचान के रूप में देखा जा रहा है.
ट्रॉफी उठाने के बाद खुशी से झूम उठीं हरमनप्रीत
ट्रॉफी उठाने के बाद हरमनप्रीत खुशी से झूम उठीं और पूरी टीम ने मैदान पर जीत का जश्न मनाया. वाइस-कैप्टन स्मृति मंधाना ने भी इस ऐतिहासिक जीत की ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए अपना गर्व व्यक्त किया. टूर्नामेंट के दौरान उनका योगदान भारत की सफलता में बेहद अहम रहा.
शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने किया ऑल-राउंड प्रदर्शन
मैच की बात करें तो भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 298/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया. युवा ओपनर शेफाली वर्मा ने शानदार 87 रनों की पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने ऑल-राउंड प्रदर्शन करते हुए 55 रन बनाए और गेंदबाज़ी में पांच विकेट झटके. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वुल्फार्ट ने शतक लगाया (101 रन), लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने लगातार दबाव बनाए रखा और अंत में विपक्षी टीम को 246 रनों पर ऑलआउट कर दिया.
यह जीत केवल एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि उस दृढ़ विश्वास, मेहनत और जज़्बे का प्रतीक है जिसने भारतीय महिला क्रिकेट को इस मुकाम तक पहुंचाया. आज की रात सिर्फ मैदान में मौजूद हजारों दर्शकों के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण बन गई.