'वसीम अकरम के राइट हैंड वर्जन हैं बुमराह...' ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच ने जमकर की भारतीय गेंदबाज की तारीफ

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को बुमराह की जमकर तारीफ की और उन्हें पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का राइट हैंड बताया. उन्होंने कहा कि मुझे बुमराह का सामना करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. वे वसीम अकरम की तरह हैं. लैंगर ने अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने पर भी अपनी बात रखी.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 Dec 2024 9:06 PM IST

Jasprit Bumrah : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. चौथा मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट है, जो 26 दिसंबर से शुरू होगा. इस सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी उनकी तारीफ कर चुके हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने भी बुमराह की गेंदबाजी की प्रशंसा करते हुए उन्हें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का राइट हैंड बताया है.

जस्टिस लैंगर ने कहा कि मुझे बुमराह का सामना करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. वे अच्छी गति में गेंदबाजी करते हैं. उनके पास अच्छी गति है. मेरे लिए वे वसीम अकरम की तरह हैं.  

'बुमराह एक ही जगह पर गेंद डालते हैं'

लैंगर ने कहा कि महान गेंदबाज हर बार एक ही जगह पर गेंद डालते हैं. बुमराह के पास एक अच्छा बाउंसर है, जिससे उन्हें खेलने में बल्लेबाजों को परेशानी होती है. उनके पास गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की भी क्षमता है. उनकी सीम सचमुच एकदम सही है. अकरम भी यही करते थे. उनका सामना करना एक बुरा सपना था. 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच ने कहा,  मैंने सीरीज की शुरुआत में कहा था कि अगर बुमराह फिट रहते हैं, तो यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए वाकई मुश्किल गर्मी होगी. अगर वह नहीं रहते हैं, तो मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से सीरीज जीत जाएगा. मैं अब भी यही मानता हूं.

बुमराह ने तीन टेस्ट में लिए 21 विकेट

जसप्रीत बुमराह ने अब तीन टेस्ट मैचों में 21 विकेट लिए हैं. उनके नाम सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. इस सीरीज में उन्होंने अब तक दो बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. वे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हुए हैं. 31 साल के बुमराह ने पर्थ और ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी के लिए घातक साबित हैं. उन्होंने इन दोनों को चार-चार बार आउट किया है.

'अश्विन के संन्यास लेने से हैरान हूं'

लैंगर ने ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट के बाद अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास लेने पर हैरान जताई. उन्होंने कहा, मैं अश्विन के संन्यास लेने से हैरान हूं, क्योंकि मुझे लगा कि भारतीय टीम उनका और रवींद्र जडेजा का मेलबर्न और सिडनी में इस्तेमाल करेंगे. 

Similar News