Begin typing your search...

किस बात पर महिला से मेलबर्न एयरपोर्ट पर भिड़ गए विराट कोहली? देखें VIDEO

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं. मेलबर्न पहुंचने के बाद एक विवाद ने कोहली का ध्यान खींचा. एयरपोर्ट पर उनकी एक महिला पत्रकार के साथ हुई बहस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने कथित तौर पर कोहली के बच्चों की तस्वीरें खींचीं.

किस बात पर महिला से मेलबर्न एयरपोर्ट पर भिड़ गए विराट कोहली? देखें VIDEO
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 19 Dec 2024 3:16 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं. मेलबर्न पहुंचने के बाद एक विवाद ने कोहली का ध्यान खींचा. एयरपोर्ट पर उनकी एक महिला पत्रकार के साथ हुई बहस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

यह विवाद तब शुरू हुआ जब ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने कथित तौर पर कोहली के बच्चों की तस्वीरें खींचीं. इससे नाराज होकर विराट कोहली ने महिला पत्रकार से बहस की और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी इजाजत के बिना बच्चों की तस्वीरें या वीडियो नहीं बनाए जाएं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पत्रकार विराट कोहली महिला पत्रकार से बातचीत कर रहे हैं. हालांकि विराट कोहली काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. इसके बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को कहा कि आप लोग मेरी इजाजत के बिना मेरे बच्चों की फोटो नहीं खींच सकते हैं. चैनल 7 ने यह दावा किया है कि उन्होंने कोहली के बच्चों की कोई तस्वीर नहीं खींची और न ही उनका वीडियो बनाया. इसके बावजूद कोहली ने पत्रकारों से प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की.

विराट कोहली के गुस्से और महिला पत्रकार से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में कोहली अपनी प्राइवेसी की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के बीच विवाद हुआ हो. पहले भी उनके और ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों के बीच तनावपूर्ण रिश्ते रहे हैं. हालांकि, इस बार का मुद्दा बच्चों की प्राइवेसी को लेकर है, जो एक संवेदनशील विषय बन गया है.

इस घटना ने खेल और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने की बहस को फिर से उजागर कर दिया है. कोहली के प्रशंसक उनकी इस मांग का समर्थन कर रहे हैं और बच्चों की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील कर रहे हैं.

Viral Video
अगला लेख