मेलबर्न में क्या भारत दोहरा पाएगा 2020 जैसा करिश्मा? इस बात से खुश होंगे रोहित शर्मा
India Vs Australia Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा. दोनों टीमें इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं. मेलबर्न में पिछली बार खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ एमसीजी में खेलने उतरेगी.

India Vs Australia Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. दोनों टीमें पांच मैचों की सीरीज में इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं. चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय टीम मेलबर्न पहुंच गई है.
भारत को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में बाकी बचे दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे. ऐसा नहीं होने पर भारतीय टीम को अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा.
भारतीय टीम ने पिछली बार 2020 में MCG पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उसे 8 विकेट जीत हासिल हुई थी. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में शानदार शतक लगाते हुए 112 रन बनाए. इससे पहले एडिलेड में पिंक-बॉल टेस्ट में भारतीय टीम महज 36 रन पर ढेर हो गई थी.
एमसीजी में भारत को महज 5 मैचों में मिली जीत
एमसीजी में भारत ने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें से उसे 4 मैचों में जीत हासिल हुई, जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 2 मैच ड्रॉ रहे.
रोहित शर्मा क्यों होंगे खुश?
ब्रिसबेन में खेला गया टेस्ट मैच भले ही ड्रॉ हो गया हो, लेकिन इस मैच में अपने कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा जरूर खुश होंगे. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की जमकर तारीफ की थी. राहुल ने 84, जबकि जडेजा ने 77 रन बनाए थे. इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10 रन) और आकाश दीप (31 रन) के बीच 47 रनों की साझेदारी ने भारत को फॉलोआन से बचा लिया.
रोहित ने राहुल और जडेजा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राहुल-जडेजा की तारीफ करनी होगी. इसके बाद आकाश और बुमराह ने जो जुझारूपन दिखाया है, उसे देखकर अच्छा लगा. बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है. आकाश काफी जुनूनी क्रिकेटर है. वह हमेशा योगदान देना चाहता है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में नया है, लेकिन नेट्स पर वह काफी पसीना बहाता है. उसकी मदद टीम के लोग भी करते हैं.