T20 WC 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट में बवाल, बोर्ड डायरेक्टर के इस्तीफे की मांग; जानिए BCB विवाद की पूरी कहानी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट में भारी बवाल छिड़ता हुआ दिख रहा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक सीनियर डायरेक्टर के विवादित बयान ने खिलाड़ियों और क्रिकेट अधिकारियों के बीच भारी आक्रोश पैदा कर दिया है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि क्रिकेटर्स ने सभी क्रिकेट गतिविधियों के बहिष्कार की चेतावनी तक दे दी है.;
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट में भारी बवाल छिड़ता हुआ दिख रहा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक सीनियर डायरेक्टर के विवादित बयान ने खिलाड़ियों और क्रिकेट अधिकारियों के बीच भारी आक्रोश पैदा कर दिया है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि क्रिकेटर्स ने सभी क्रिकेट गतिविधियों के बहिष्कार की चेतावनी तक दे दी है.
BCB के फाइनेंस कमेटी हेड एम नजमुल इस्लाम ने खिलाड़ियों के फैसलों को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी कि मामला और ज्यादा गरमा गया. इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (BCWA) ने सीधे तौर पर उनके इस्तीफे की मांग कर दी है.
क्या है पूरा विवाद?
एम नजमुल इस्लाम जो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की फाइनेंस कमेटी के प्रमुख हैं उन्होंने कहा था कि अगर खिलाड़ी फरवरी से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने का फैसला करते हैं, तो उन्हें किसी भी तरह का फाइनेंशियल मुआवजा नहीं मिलेगा. उन्होंने यह भी साफ किया कि बोर्ड को होने वाले संभावित नुकसान को लेकर वे चिंतित नहीं हैं और खिलाड़ियों को अपने फैसले के नतीजे भुगतने होंगे. नजमुल ने यह तर्क भी दिया कि बोर्ड खिलाड़ियों पर खर्च किए गए करोड़ों टका की कभी वापसी नहीं मांगता, चाहे प्रदर्शन कितना भी खराब क्यों न हो.
खिलाड़ियों और वेलफेयर एसोसिएशन का कड़ा रुख
नजमुल इस्लाम की इन टिप्पणियों पर बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन और उसके अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे खिलाड़ियों के सम्मान के खिलाफ बताया और नजमुल के इस्तीफे की खुली मांग कर दी. मिथुन ने बुधवार को पत्रकारों से कहा ‘BCB के डायरेक्टर द्वारा की गई टिप्पणी ने क्रिकेट बिरादरी को बहुत दुख पहुंचाया है और ये एक्सेप्टेबल नहीं है. हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं. अगर वह कल के मैच से पहले इस्तीफा नहीं देते हैं, तो हम कल (गुरुवार) से बीपीएल मैचों से शुरू होने वाले सभी क्रिकेट का बहिष्कार करेंगे.’
BCB ने खुद को किया बयान से अलग
बढ़ते विवाद को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर एम नजमुल इस्लाम की टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया है. बोर्ड ने साफ किया कि ये विचार BCB की आधिकारिक सोच को नहीं दर्शाते. BCB के बयान में कहा गया ‘बोर्ड उन कमेंट्स के लिए अपना खेद जताता है जिन्हें अनुचित, आपत्तिजनक या दुखद माना जा सकता है. ऐसी टिप्पणियां बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के वैल्यूज, सिद्धांतों या आधिकारिक स्थिति को नहीं दर्शाती हैं और न ही वे बांग्लादेश क्रिकेट की सेवा की जिम्मेदारी सौंपे गए व्यक्तियों से अपेक्षित आचरण के मानकों के हिसाब से हैं.’
बोर्ड ने आगे यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी डायरेक्टर या बोर्ड मेंबर की व्यक्तिगत टिप्पणी के लिए BCB जिम्मेदार नहीं होगा, जब तक कि वह बयान तय प्रवक्ता या मीडिया एवं कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट द्वारा जारी न किया गया हो. BCB ने कहा ‘बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड दोहराता है कि वो किसी भी डायरेक्टर या बोर्ड मेंबर के किसी भी बयान या टिप्पणी का समर्थन नहीं करता है और न ही उसकी जिम्मेदारी लेता है, जब तक कि उसे बोर्ड के तय प्रवक्ता या मीडिया और कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट द्वारा औपचारिक रूप से जारी न किया जाए.’
तमीम इकबाल का बयान
इस पूरे विवाद के बीच बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी तमीम इकबाल ने बातचीत और आपसी संवाद पर जोर दिया है. उन्होंने कहा ‘बांग्लादेश क्रिकेट का हित, भविष्य और बाकी सब चीजें सोचकर ही निर्णय होना चाहिए. अगर संवाद से कुछ सुलझ सकता है तो उससे बेहतर कुछ नहीं. जब आप सार्वजनिक टिप्पणी करते हैं तो वापस हटना मुश्किल हो जाता है. 90-95 प्रतिशत फंडिंग आईसीसी से आती है, इसलिए फैसले वही होने चाहिए जो बांग्लादेश क्रिकेट को फायदा दें.’