दुर्भाग्यपूर्ण और अपमानजनक... इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर्स के साथ छेड़छाड़ मामले पर आया BCCI का रिएक्शन, जानें क्या कहा
Australia women cricketers harassment Indore Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ कथित रूप से हुई छेड़छाड़ के मामले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि ऐसी घटनाएं भारतीय क्रिकेट की प्रतिष्ठा को धूमिल करती हैं.
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “यह पूरी घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाएंगे. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.”
“यह घटना अपमानजनक है”
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने भी पुलिस की तत्पर कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, “यह घटना अपमानजनक है. हम मध्य प्रदेश पुलिस की तेजी से कार्रवाई करने की सराहना करते हैं. कानून अपना काम करेगा और आरोपी को सजा मिलेगी.”
क्या है पूरा मामला?
मामला गुरुवार सुबह खजराना रोड का है. खिलाड़ी होटल से निकली थीं और नजदीकी कैफे जा रही थीं, तभी एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति उनका पीछा करने लगा और कथित रूप से एक खिलाड़ी के साथ आपत्तिजनक छेड़छाड़ की, फिर वहां से भाग गया. खिलाड़ियों ने तुरंत अपनी टीम की सुरक्षा अधिकारी, डैनी सिमंस को जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों से संपर्क किया गया और उन्हें सुरक्षित वाहन उपलब्ध कराया गया. सहायक पुलिस आयुक्त हिमानी मिश्रा ने खिलाड़ियों के बयान दर्ज किए और कानूनी कार्रवाई शुरू की.
एफआईआर और गिरफ्तारी
मामले में MIG पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 (महिला की शीलता भंग करने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग) और 78 (स्टॉकिंग) के तहत एफआईआर दर्ज की गई. एक राहगीर ने मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लिया, जिससे आरोपी अकिल खान की पहचान हुई और शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने भागने का प्रयास किया और उसे चोटें आईं.
अकिल खान के खिलाफ पहले भीदर्ज हैं आपराधिक मामले
पुलिस के अनुसार, आरोपी अकिल खान के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस घटना की अगली जांच अभी जारी है. BCCI ने इस घटना के बाद कहा है कि टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है. ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.