जब मैदान बना अखाड़ा! अफरीदी का गुस्सा, गंभीर का जवाब... एशिया कप से पहले वायरल हो रहा भारत-पाक राइवलरी का यह वीडियो

भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को एशिया कप 2025 के ग्रुप ए मुकाबले में दुबई में आमने-सामने होंगे. यह सिर्फ क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि दोनों देशों के बीच भावनाओं, गर्व और इतिहास की भिड़ंत भी है. 2007 के कानपुर ODI जैसी पुरानी घटनाओं की यादें ताजा हैं, जहां गंभीर और अफरीदी के बीच मैदान पर टकराहट हुई थी. फैंस की उम्मीदें और उत्साह चरम पर हैं, और यह मुकाबला कौशल, रणनीति और भावनाओं का संगम साबित होगा.;

( Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 12 Sept 2025 8:40 PM IST

Asia Cup 2025, Gautam Gambhir Shahid Afridi clash viral video: 14 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 के ग्रुप ए मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, और इस बीच पुरानी यादें भी ताजा हो गई हैं. यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं है, बल्कि दोनों देशों के बीच भावनाओं, गर्व और इतिहास की भिड़ंत का प्रतीक है. फैंस की धड़कनें तेज हैं, हर एक रन और गेंद पर नजरें टिकी हैं, क्योंकि इस मैच में खेल से कहीं ज्यादा जुड़ी हैं भावनाएं.

याद कीजिए 2007 का कानपुर ODI, जब मैदान पर वर्तमान भारतीय कोच गौतम गंभीर और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी की टकराहट हुई थी. अफरीदी रन आउट होने की निराशा में थे और गंभीर ने बाउंड्री मारी, बस फिर क्या था, दोनों के बीच गर्म जुबानी जंग और टकराहट हो गई. अंपायर इयान गोल्ड को हस्तक्षेप करना पड़ा.

अफरीदी और गंभीर पर लगा जुर्माना

अफरीदी पर मैच फीस का 95% और गंभीर पर 65% जुर्माना लगा, लेकिन उस दिन फैंस ने महसूस किया कि यह सिर्फ खेल नहीं, बल्कि जुनून और भावनाओं की लड़ाई थी. इस बार भी फैंस की उम्मीदें और तनाव चरम पर हैं. भारत ने UAE के खिलाफ नौ विकेट से शानदार जीत से आगाज किया, जबकि पाकिस्तान का पहला मुकाबला ओमान के खिलाफ है.

'भावनाओं में बहने के बजाय रणनीति पर ध्यान दें'

पूर्व पाकिस्तान कप्तान राशिद लतीफ ने अपनी टीम को सलाह दी है कि भावनाओं में बहने के बजाय रणनीति पर ध्यान दें. उन्होंने भारत की संतुलित खेल शैली की तारीफ करते हुए हार्दिक पांड्या को 'X-फैक्टर' और जसप्रीत बुमराह को 'बड़ी संपत्ति' बताया.

फुटबॉल या हॉकी नहीं, यह मुकाबला क्रिकेट का है, जो गर्व, इतिहास और राष्ट्रीय भावनाओं का संगम है. रविवार का दिन केवल रन, विकेट या बाउंड्री का नहीं, बल्कि फैंस की धड़कनें तेज करने वाला, भावनाओं से भरा, एक ऐसा पल होगा जिसे हर क्रिकेट प्रेमी याद रखेगा. एशिया कप का यह मुकाबला साबित करेगा कि भारत-पाकिस्तान का खेल केवल स्पोर्ट्स नहीं, बल्कि भावनाओं और जुनून की जंग भी है.

Similar News