Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद पहली बार पाक से भिड़ेगा भारत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड; क्या BCCI कर रहा मैच का Boycott?
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रायन टेन डोशाटे ने कहा कि खिलाड़ी देश की भावनाओं से वाकिफ हैं और उन्हें प्रोफेशनल रहते हुए खेल पर ध्यान देना होगा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद फैन्स के बीच मैच का बहिष्कार अभियान तेज हो गया है और बीसीसीआई के कई अधिकारी भी इस बार मैच से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि सरकार की नीति के तहत भारत बहुपक्षीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलेगा. गौतम गंभीर ने भी टीम से कहा है कि विवादों से ऊपर उठकर सिर्फ खेल पर फोकस किया जाए.;
Asia Cup 2025 India vs Pakistan Match: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा. लेकिन इस बार मुकाबले से पहले माहौल बेहद असामान्य है. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, और उसके बाद भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर कार्रवाई के चलते देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा और बहिष्कार की मांग तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर बॉयकॉट इंडिया-पाक मैच अभियान जोरों पर है और कई फैंस ने साफ कह दिया है कि वे इस मुकाबले को नहीं देखेंगे.
टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रायन टेन डोशाटे ने दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि खिलाड़ी हालात और लोगों की भावनाओं से भली-भांति वाकिफ हैं, लेकिन मैदान पर उतरते समय उन्हें प्रोफेशनल रवैया अपनाना होगा. उन्होंने माना कि लंबे समय तक ऐसा लगा कि भारत एशिया कप के लिए नहीं जाएगा, लेकिन सरकार की अनुमति के बाद ही टीम ने भाग लेने का फैसला किया.
“भावनाओं से ऊपर उठकर केवल क्रिकेट पर ध्यान दें”
टेन डोशाटे ने साफ किया कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई अतिरिक्त तैयारी नहीं की गई है. उन्होंने कहा, “हमने टीम मीटिंग में खिलाड़ियों से कहा है कि वे भावनाओं से ऊपर उठकर केवल क्रिकेट पर ध्यान दें. यह सिर्फ एक और महत्वपूर्ण मैच है और हमें वही प्रोसेस फॉलो करना है.”
'मैदान पर केवल जीत पर फोकस करें'
इस बीच, गौतम गंभीर ने भी टीम को संदेश दिया है कि मैदान पर केवल जीत पर फोकस करें और गैर-जरूरी मुद्दों से प्रभावित न हों. गंभीर पहले भी कह चुके हैं कि जब तक आतंकवाद जारी है, पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध नहीं होने चाहिए.
क्या BCCI कर रहा 'इनविजिबल बॉयकॉट'?
दूसरी ओर, बीसीसीआई में भी असहजता साफ झलक रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड के कई वरिष्ठ अधिकारी दुबई नहीं पहुंचे हैं, जिसे 'इनविजिबल बॉयकॉट' कहा जा रहा है. सेक्रेटरी देवाजीत सैकिया, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल, ट्रेज़रर प्रभतेज भाटिया और जॉइंट सेक्रेटरी रोहन देसाई इस मैच में शामिल नहीं होंगे. यहां तक कि जय शाह भी अमेरिका में हैं और मैच मिस करेंगे. केवल राजीव शुक्ला, जो बीसीसीआई के एक्टिंग प्रेज़िडेंट और एशियन क्रिकेट काउंसिल के बोर्ड मेंबर हैं, उनके मैच में मौजूद रहने की संभावना है.
फैंस बोले- राजनीति और क्रिकेट को अलग रखना चाहिए
भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले भारतीय फैंस का उत्साह चरम पर है. एक समर्थक ने कहा कि मुझे लगता है भारत जीतेगा. अभिषेक शर्मा बेहतरीन फॉर्म में हैं. पाकिस्तान की टीम में सुधार दिख रहा है, लेकिन उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बल्लेबाजी है. हालांकि उनका बॉलिंग अटैक काफी मजबूत है. राजनीति और क्रिकेट को अलग रखना चाहिए.”
वहीं एक अन्य फैन ने मैच को लेकर आत्मविश्वास जताते हुए कहा, “यह मुकाबला शानदार और रोमांचक होगा. हमें भरोसा है कि भारत एकतरफा जीत दर्ज करेगा. हमारी टीम मजबूत है, स्पिनर्स और बल्लेबाज दोनों ही शानदार फॉर्म में हैं.”
उम्मीद से कम हुई टिकटों की बिक्री
स्टेडियम में टिकटों की बिक्री भी उम्मीद से कम है. आमतौर पर भारत-पाकिस्तान मैच हाउसफुल रहते हैं, लेकिन इस बार बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं. अब सबकी निगाहें रविवार पर टिकी हैं कि क्या मैदान पर खिलाड़ी प्रोफेशनल अंदाज दिखा पाते हैं और क्या दर्शकों की नाराजगी भी स्टेडियम में झलकती है.
भारत औऱ पाकिस्तान में किसका पलड़ा भारी?
एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी है. अब तक खेले गए 18 मुकाबलों में भारत ने 10 में जीत (ODI में 8 बार, T20 में 2 बार) दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान को महज 6 मैचों (5 ODI और 1 T20) में ही जीत नसीब हो सकी. वहीं, 2 मैच बेनतीजा रहे. फाइनल में दोनों टीमों का कभी आमना-सामना नहीं हुआ. इस बार दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीतकर आ रही हैं. भारत ने जहां यूएई को हराया. वहीं, पाकिस्तान ने ओमान को शिकस्त दी.
भारत ने रिकॉर्ड 8 बार जीता एशिया कप
भारत ने रिकॉर्ड 8 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है, जबकि पाकिस्तान ने महज 2 बार ही यह खिताब जीत सका है. भारत ने 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में खिताब को अपने नाम किया था.
टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह.
पाकिस्तान की टीम
सलमान अली आगा (कप्तान) अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हरिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम.