ये पांच काम करने पर शनिदेव होते हैं नाराज, नौकरी में आती है परेशानी और आर्थिक तंगी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति अच्छे कर्म करता है उसको शनि की कृपा मिलती है, जिससे उसके जीवन में सुख-समृद्धि, सुख-शांति और सफलताएं मिलती है, वहीं अगर व्यक्ति बुरे कर्म करता है तो शनिदेव उससे नाराज हो जाते हैं, जिससे व्यक्ति को जीवन में हर तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.;

( Image Source:  Instagram-shani_dev_bhagt )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 5 July 2025 5:51 PM IST

शनि का नाम आते ही लोगों के मन में तरह-तरह के डर समा जाते हैं. लोग सोचने लगते हैं कहीं उनके ऊपर तो नहीं शनि की साढ़ेसाती या फिर शनि अशुभ द्दष्टि न पड़ जाए. ज्योतिष में शनि को बहुत ही प्रभावशाली ग्रह माना जाता है. ये न्याय के देवता और कर्मफलदाता माने जात हैं. शनि न तो बुरे फल देते हैं और न ही अच्छा, बल्कि यह व्यक्ति को उनके कर्मों के आधार पर ही शुभ या अशुभ फल प्रदान करते हैं.

ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि वह कौन से काम ऐसे होते हैं जिनको करने पर शनिदेव क्रोधित होते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से काम करने पर शनिदेव रहते हैं क्रोधित.

अन्याय करने पर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान शिव ने शनिदेव को उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर उनको न्यायाधिपति का दर्जा दिया है. जिसके कारण शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है. इस कारण से शनि हमेशा सच बोलने वाले और न्याय का साथ देने वालों के साथ रहते हैं. इसके विपरीत जो लोग दूसरों को धोखा देते हैं, दूसरो का हक मारते हैं और कमजोर व गरीबों को परेशान करते हैं शनिदेव उनसे काफी नाराज रहते हैं. शनि के नाराज होने पर व्यक्ति के जीवन में परेशानियां आने लगती हैं.

बुजुर्गों और गुरुओं का अपमान 

शनिदेव की कृपा उन लोगों पर कभी नहीं रहती जो लोग अपने माता-पिता, बूढ़े और गुरुओं का सम्मान नहीं करते हैं. बुजुर्गों और बेसहारा लोगों का अपमान करने पर शनिदेव सबसे ज्यादा क्रोधित होते हैं जिससे शनि की कुद्दष्टि और अशुभ छाया पड़ती है. जीवन में तरह-तरह की परेशानियां आने लगती हैं. ऐसे में शनिदेव की कृपा पाने के लिए कभी भी बुजुर्गों और गुरुओं का अपमान नहीं करना चाहिए.

जुआ और सट्टा खेलने पर

जो लोग गलत आदतों और संगत में पड़ जाते हैं जैसे जुआ और सट्टा खेलना, शनिदेव उनसे नाराज रहते हैं. इससे व्यक्ति को तो कुछ समय के लिए लाभ जरूर मिलता है लेकिन व्यक्ति को आर्थिक संकट, मानसिक तनाव और कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते हैं. ऐसे में अगर आपको शनिदेव की कृपा चाहिए तो इन बुरी आदतों से हमेशा दूर रहना चाहिए.

आलस्य 

शनिदेव को मेहनत करने वाले लोग बहुत ही प्रिय होते हैं. ऐसे में जो लोग किसी काम को बहुत लगन और मेहनत से करते हैं शनिदेव की कृपा हमेशा उन पर बनी रहती है. वहीं जो लोग काम करने से बचते हैं और आलस्य दिखाते हैं उन्हे शनिदेव की नाराजगी का सामना करना पड़ता है.

शराब और मांस 

शनिदेव को सादा भोजन करने वाले और सात्विक और शुद्ध जीवन जीने वाले लोग बहुत ही प्रिय होते हैं. वहीं जो लोग शराब, मांस और तामसिक भोजन करते हैं शनिदेव उन पर अपनी अशुभ छाया डालते हैं. खास तौर पर शनिवार के दिन इन चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए.

Similar News