Begin typing your search...

18 साल बाद चंद्र-मंगल की युति से महालक्ष्मी राजयोग, इन राशियों को हो सकता है अचानक लाभ

महालक्ष्मी राजयोग एक ऐसा राजयोग है जिसमें धन, समृद्धि, ऐश्वर्य और सफलता का संयोग बनता है. इस योग का नाम माता लक्ष्मी से जुड़ा है, जो धन, वैभव और सुख-शांति की देवी हैं. जब ग्रहों की स्थिति इस योग के अनुकूल होती है, तो व्यक्ति के जीवन में आर्थिक समृद्धि, मान-सम्मान और खुशहाली आती है.

18 साल बाद चंद्र-मंगल की युति से महालक्ष्मी राजयोग, इन राशियों को हो सकता है अचानक लाभ
X
( Image Source:  Instagram- lord.laxmi.devi )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 5 July 2025 5:54 PM IST

वैदिक ज्योतिष में ग्रह राशि परिवर्तन करने के दौरान दूसरे ग्रहों के साथ युति करते हैं, जिससे समय-समय पर कई तरह के योगों का निर्माण होता है. ये योग कुछ शुभ तो कुछ अशुभ भी होते हैं. इन योगों का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है. आपको बता दें कि मंगल और चंद्रमा की युति से महालक्ष्मी योग का निर्माण हुआ है. मंगल अभी सूर्यदेव की राशि सिंह में विराजमान हैं, जहां 29 जून को चंद्रमा भी सिंह राशि में आ जाएंगे.

जिससे महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा. ज्योतिष में महालक्ष्मी राजयोग को बहुत ही शुभ राजयोग माना जाता है. ऐसे में कुछ राशि वालों के लिए यह योग बहुत ही शुभ साबित होगा. धन-दौलत और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. शुभ समाचार की सुनने को मिल सकता है. आइए जानते हैं किन राशियों को इस योग का लाभ मिलेगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए महालक्ष्मी राजयोग बहुत ही शुभ रहेगा. यह राजयोग वृषभ राशि के जातकों की कुंडली के चौथे भाव पर बन रहा है. जिससे सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी, लाभ के अवसर, वाहन और प्रॉपर्टी से सुखों की प्राप्ति होगी. घर-परिवार में खुशियां आएंगे. लंबे समय से जो काम अधूरा था वह पूरा होगा. नौकरीपेशा जातकों को नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि के योग हैं. माता के सुखों में वृद्धि होगा.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए चंद्रमा-मंगल की युति से बना महालक्ष्मी राजयोग बहुत ही लाभकारी साबित होगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. यह राजयोग आपके करियर-कारोबार के स्थान यानी दशम भाव में बनेगा. ऐसे में कारोबार में तरक्की होगी. जो लोग बेरोजगार हैं और कई दिनों से नौकरी की खोज में हैं उनको नौकरी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. निवेश के लिहाज से यह योग बहुत लाभकारी साबित होगा.

कर्क राशि

मंगल-चंद्रमा की यह युति आपके धन भाव में होगी, जिससे आपको अचानक लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी जिससे आप कठिन से कठिन काम भी बहुत ही आसानी के साथ पूरा होगा. अचानक लाभ के मौके मिलेंगे. जो छात्र परीक्षा की तैयारी में हैं उनको सफलता मिल सकती है.

धर्म
अगला लेख