Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि पर राशि अनुसार करें देवी दुर्गा की आराधना, मां होंगी प्रसन्न और ग्रह दोष से मिलेगी मुक्ति
नवरात्रि का पवित्र पर्व सिर्फ शक्ति और भक्ति का ही नहीं बल्कि ग्रहों और राशियों के अनुसार अपनी ऊर्जा का लाभ लेने का भी अवसर है. कहा जाता है कि यदि इस नवरात्रि में आप अपनी राशि के अनुसार देवी दुर्गा की पूजा करें, तो मां की कृपा जल्दी प्राप्त होती है और जीवन से नकारात्मक ऊर्जा, भय और ग्रह दोष का नाश होता है.;
शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुकी हैं. नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के चंद्रघंटा रूप की पूजा होती है. इस बार माता पृथ्वी लोक पर हाथी पर सवार होकर आईं हैं और नवरात्रि की तिथियों में वृद्धि हुई है जिससे 9 दिन के बजाय यह पूरे 10 दिनों तक चलेगा. नवरात्रि पर देवी दुर्गा की पूजा-आराधना बहुत ही विधि-विधान के साथ होती है.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में भी नवरात्रि पर देवी दुर्गा की आराधना का विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति अपनी राशि अनुसार देवी दुर्गा की आराधना करता है उसकी कुंडली में मौजूद ग्रह दोष खत्म हो जाता है. नवरात्रि के अवसर पर आइए जानते हैं राशि अनुसार देवी दुर्गा की पूजा कैसे करें.
मेष राशि
मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगलदेव होते हैं ऐसे में नवरात्रि पर देवी दुर्गा पूजा में केसर मिश्रित देशी घी का दीपक जलाएं. दुर्गा सप्तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों पर शुक्र ग्रह का आधिपत्य होता है. ऐसे में नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा को लाल फूल, लाल चुनरी चढ़ाएं. इस राशि के लोग ललिता सहस्रनाम का पाठ करें. कन्या भोजन कराएं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुधदेव होते हैं. नवरात्रि पर मिथुन राशि के लोग देवी यंत्र की स्थापना करें और पूजन करें. भोग में दूध और दही का नैवेद्य अर्पित करें. साथ ही इस राशि के लोग तारा कवच का पाठ करें.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए उनके स्वामी ग्रह चंद्रमा होते हैं. ऐसे में माता की कृपा पाने और आर्थिक उन्नति के मार्ग के लिए नवरात्रि पर मां दुर्गा को मालपुए का भोग लगाएं. लक्ष्मी सहस्रनाम का पाठ करें.
सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य देव होते हैं ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर होते हैं उनको नवरात्रि पर देवी दुर्गा की पूजा में उनके मंत्र ॐ दुं दुर्गायै नमः मंत्र का 108 बार जप करें. देवी को खीर अर्पित करें.
कन्या राशि
कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध महाराज होते हैं. नवरात्रि पर देवी कृपा पाने और ग्रह दोष को कम करने के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ करें. कन्या राशि के लोग देवी मां को मेवे का नैवेद्य अर्पित करें.
तुला राशि
तुला राशि के लोगों के लिए उनके स्वामी ग्रह शुक्र होते हैं. जो भोग-विलास और सौंदर्य के कारक ग्रह हैं. नवरात्रि पर इस राशि के लोगों को चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए. मां को लाल चुनरी अर्पित करें.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह मंगलदेव होते हैं. ऐसे में कुंडली में मंगल दोष को कम करने के लिए नवरात्रि के 9 दिनों में दुर्गा सप्तशती का नियमित पाठ करना चाहिए. मां के सामने देशी घी का दीपक जलाएं.
धनु राशि
धनु राशि के स्वामी ग्रह देवगुरु बृहस्पति होते हैं. ऐसे में नवरात्रि पर मां को पीली रंग की मिठाई चढ़ाएं. देवी के मंत्रों का जप करें.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए उनसे स्वामी ग्रह कर्मफलदाता और न्यायाधिपति शनिदेव होते हैं. ऐसे में नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान माता को धूप अर्पित करें और देवी के मंत्रों का जाप करें.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए शनिदेव उनके स्वामी होते हैं. ऐसे में अगर आपकी कुंडली में शनि से संबंधित किसी प्रकार का दोष है तो नवरात्रि के दिनों में देवी कवच का नित्य पाठ करें. मां दुर्गा को मखाने की माला और शुद्ध शहद अर्पित करें.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए देवगुरु बृहस्पति उनके स्वामी ग्रह होते हैं. ऐसे में नवरात्रि पर नियमित रूप से देवी के मंत्रों क जाप करें. पूजा में मां को सुहाग की सामग्री जैसे चूड़ी, बिंदी, सिंदूर आदि अर्पित करें