3 सितंबर 2025 का राशिफल : कौन बनेगा स्टार और किसे झेलनी होगी परेशानी? जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन
3 सितंबर का राशिफल सभी राशियों के लिए मिश्रित परिणाम दर्शाता है. मेष और वृषभ राशि वालों को धन और करियर में लाभ मिलेगा. मिथुन राशि को मेहनत से सफलता, कर्क राशि को सतर्कता की आवश्यकता है. सिंह और कन्या राशि के जातक नए संपर्क और कार्य में प्रगति करेंगे. तुला राशि के लिए पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि, वृश्चिक और धनु राशि वालों को चुनौतियों का सामना. मकर और कुंभ राशि वाले निवेश और नए अवसरों में लाभान्वित होंगे, मीन राशि वाले परिवार और प्रेम जीवन में सुख अनुभव करेंगे.;
3 सितंबर का राशिफल जातकों के लिए कई नई संभावनाओं और चुनौतियों के संकेत दे रहा है. मेष राशि वालों को धन लाभ और रचनात्मक कामों में मन लगने के योग हैं, वहीं वृषभ राशि के लिए मान-सम्मान और करियर में सफलता के अवसर बढ़ेंगे. मिथुन राशि वाले आलस्य छोड़कर लाभकारी कार्यों में आगे बढ़ेंगे, जबकि कर्क राशि को कार्यस्थल पर सतर्क रहना होगा और छिपे शत्रुओं से सावधान रहना होगा.
सिंह और कन्या राशि के जातकों को अपने प्रयासों में सफलता और नए संपर्कों का लाभ मिलेगा, तुला राशि के लिए पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन है. वृश्चिक और धनु राशि वाले कार्यों में चुनौतियों का सामना करेंगे, मकर और कुंभ राशि वालों को निवेश और नए अवसरों में सफलता मिलने की संभावना है. मीन राशि वाले अपने परिवार, निवेश और प्रेम जीवन में संतुलन बनाए रखकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा हाल...
मेष राशि
मेष राशि वालों को आज अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. सितारे आपके पक्ष में रहेंगे. धन लाभ की स्थितियों में आज इजाफा होगा. आज के दिन किसी काम को करने में अच्छा मन लगेगा. योजनाएं कारगर साबित होंगी. आज के दिन किसी तरह के रचनात्मक कार्यों में आपका मन लगेगा. धर्म-कर्म में भी आपकी रुचि रहेगी. जो लोग सरकारी क्षेत्र के कामों में लगे हुए आज उनको सफलता मिलने के योग हैं. बिजनेस में अच्छा मुनाफा हो सकता है जिससे आपकी आमदनी बढ़ेगी.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. लाभ के लगातार मौके मिलते रहेंगे. मान-सम्मान में भी इजाफा देखने को मिलेगा. अधूरे कामों में आपको अच्छी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. करियर में आज के दिन कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. मित्रों और सहकर्मियों का भरपूर साथ मिलेगा जिससे आपका मन बहुत ही प्रसन्न रहेगा. आज के दिन कुछ नए संपर्क बनेंगे. जो लोग प्रेम संबंधों में हैं उनके लिए दिन अच्छा नहीं रहेगा, साथी संग किसी बात को लेकर मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए आज आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ने का रहेगा. आपके अंदर अच्छी ऊर्जा और आत्मविश्वास रहने की वजह से काम समय पर पूरे होंगे. जो लोग पिछले कई दिनों से संपत्ति की खरीदारी के बारे में सोच रहे हैं आज उनकी डील हो सकती है. लाभ के अच्छे और भरपूर मौके आपके हाथ लगेंगे. लेकिन वहीं दूसरी तरफ आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. आपके से कोई धन उधार मांगने आ सकता है. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी की तरफ से आपको भरपूर साथ मिलेगा और जो लोग प्रेम जीवन में हैं उनके लिए दिन मिलाजुला ही रहेगा. आज शाम के समय सेहत में कुछ मामूली रूप से गिरावट देखने को मिल सकती है.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को आज ज्यादा भौगदौड़ करनी पड़ सकती है. इससे अलावा किसी बात को लेकर आपके मन में उदासी छा सकती है. कार्यस्थल पर आज के दिन वाद-विवाद की स्थितियों का भी सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको सतर्क रहकर ही किसी काम को पूरा करना होगा. आज के दिन आपको अपने छिपे हुए शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत होगी नहीं वह आपका काम बिगड़ने में पीछे नहीं हटेंगे. आज के दिन आपको किसी से कर्ज लेने से बचना होगा और अजनबी लोगों की बातों में विश्वास करने से बचना होगा. सेहत के मामले में भी आपको कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को आज अच्छी सफलता मिलने के योग हैं. जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है उनके लिए जीत का अवसर मिल सकता है. आज आपको वरिष्ठ अधिकारियों का साथ और समर्थन अच्छा मिलेगा जिससे नौकरी में खास तरह की उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं. जो लोग किसी के साथ कोई काम साझेदारी में करते हैं उनको आज संभलकर और सतर्क रहना होगा. रिश्ते में आपको बेहतर तालमेल बनाकर चलना होगा तभी इसका आपको आनंद प्राप्त होगा. नौकरीपेशा लोग खासतौर पर सरकारी कामों से संबंधित हैं उनके काम में किसी तरह की अड़चनें आ सकती हैं. आज आपको बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित रह सकते हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को आज नए बने संपर्कों का लाभ मिलेगा. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे आपके कुछ अधूरे काम भी पूरे होंगे. आपको योजनाएं सुचारू रूप से आगे बढ़ेंगी और उससे आपको अच्छा लाभ मिलने के योग हैं. लेकिन आज के दिन आपको ज्यादा जोखिम भरे कामों को करने से बचना होगा. लेन-देन के मामलों में आपको अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी नहीं तो धन हानि भी हो सकती है. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है जिससे आपको काफी खुशी मिलेगी. आज के दिन आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी. साथ ही जो लोग कई दिनों से बीमार चल रहे हैं उनको किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेकर उचित इलाज करवाएं.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान में वृद्धि करने वाला होगा. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे जो काम पिछले कई दिनों से किसी न किसी कारण से अटका हुआ है, उसके पूरे होने का योग बन रहा है. आज आपकी आर्थिक स्थितियों में इजाफा देखने को मिलेगा. जो लोग बेरोजगार हैं और नई नौकरी की तलाश हैं उनको सफलता मिल सकती है. वहीं अगर बिजनेस करने वाले जातकों की बात करें आज अच्छा मुनाफा अर्जित करने में कामयाबी मिलेगी. आपको आज के दिन कुछ नया करने का मौका मिलेगा. लव लाइफ के मामले में आपको घूमने-फिरने और रोमांस करने का मौका मिलेगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन परेशानियों से भरा हुआ हो सकता है. कार्यो में लगातार और कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है जिससे मन उदास रहेगा. आज के दिन आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा. जो लोग आज के दिन कोई नया काम शुरू करना चाह रहे हैं वह टाल दें वरना नुकसान उठान पड़ सकता है. वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में आपको सभी के साथ बेहतर तालमेल के साथ काम करना होगा. आज के दिन आपसे कोई धन उधार मांगने आ सकता है. सेहत के मामले में आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी.
धनु राशि
आज आप अपनी क्षमता का भरपूर लाभ उठाने में कामयाब होंगे. आज आपकी प्रबंधन क्षमता के चलते मुश्किल काम भी बहुत ही आसानी के साथ हल होंगे. आपको अपने कौशल पर नाज होगा. जो लोग शेयर बाजार से जुड़े हुए आज के दिन उनको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में आपको किसी तरह की उपलब्धि से नवाजा जा सकता है. आज के दिन धर्म-कर्म के कार्यो में रूचि बनी रहेगी. वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी. लेकिन जो लोग किसी साथ प्रेम संबंधों में है उनको साथी की तरफ से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है.
मकर राशि
मकर राशि वालों के आज का दिन सकारात्मक और अनुकूल रहेगा. जो लोग जमीन, मकान और लग्जरी चीजों को खरीदने का प्लान बना रहे हैं उनको कामयाबी मिल सकती है. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में कई गुने के वृद्धि होगी. आपको आज के दिन किसी पैतृक संपत्ति से लाभ भी मिल सकता है. जो लोग किसी नए काम की शुरुआत करना चाह रहे हैं उनके लिए आज का दिन शुभ रहेगा. भाग्य का भरपूर साथ मिलने से आज के दिन नौकरी की तलाश करने वाले जातकों को कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को आज के दिन कामकाज में सतर्क होकर काम करना होगा. धन के मामले में आज कुछ अलग तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. आपको किसी से न तो धन लेना है और न ही देना है. लेकिन जो लोग लव लाइफ में हैं वह अपने प्रेमी के साथ रोमांटिक जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. आज के दिन आपको किसी धार्मिक कार्यक्रमों में जाने का मौका मिलेगा जहां पर आपको धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. वहीं आपको अपनी संतान की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे ऐसे में अतिरिक्त देखभाल की जरूरत है.
मीन राशि
आप आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. थोड़े से ही प्रयासों में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. घर-परिवार में सुख और सहयोग की प्राप्ति होगी. समाज में आज के दिन आपके मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगा. निवेश के मामलों में आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा. प्रेम जीवन में आज के दिन आपको रोमांस करने का भरपूर मौका मिलेगा और वैवाहिक जीवन में साथी की तरफ से कोई सरप्राइज मिल सकता है. जो लोग किसी नौकरी की तलाश में उनको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. धन संबंधी किसी मामले में आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. लेकिन आपको आज के दिन लेन-देन के मामलों में सावधानी बरतनी होगी.