Begin typing your search...

सितंबर माह में शारदीय नवरात्रि, पितृपक्ष और विश्वकर्मा पूजा जैसे व्रत-त्योहार, जानिए इनकी तारीखें

एकादशी तिथि भगवान विष्‍णु के साथ-साथ मां लक्ष्‍मी की उपासना होती है. इस दिन भगवान विष्णु क्षीर सागर में योग निद्रा के दौरान करवट लेंगे. 07 सितंबर से श्राद्ध पक्ष की शुरुआत होगी. जिसमें पितरों को तर्पण दिया जाता है. पितृपक्ष के दौरान किसी भी तरह का शुभ काम नहीं किया जाता है.

सितंबर माह में शारदीय नवरात्रि, पितृपक्ष और विश्वकर्मा पूजा जैसे व्रत-त्योहार, जानिए इनकी तारीखें
X
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 2 Sept 2025 6:00 AM IST

नया महीना सितंबर आज से शुरू हो चुका है. वैदिक पंचांग के अनुसार सितंबर महीने की शुरुआत भाद्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के साथ ज्येष्ठा नक्षत्र में हुई है. सितंबर माह व्रत-त्योहारों के रौनक लिए होगा. सितंबर माह के शुरू होने में गणेशोत्सव का पर्व चल रहा है जिसमें लोग घर पर बप्पा को विराजमान करते हैं.

गणेशोत्सव के बाद पितृ पक्ष की शुरूआत होगी फिर नवरात्रि का पर्व आएगा जिसमें 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होगी. 22 सितंबर को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होगी इसके अलावा इस माह कई तरह के दूसरे व्रत-त्योहार रखे जाएंगे. आइए जानते हैं सितंबर माह में कब कौन-कौन से त्योहार आएंगे.

सितंबर माह में पड़ने वाले व्रत-त्योहार

1 सितंबर 2025- सोमवार - गौरी पूजा

3 सितंबर 2025 - बुधवार - परिवर्तनी एकादशी

4 सितंबर 2025 - गुरुवार - वामन जयंती, शुक्र प्रदोष व्रत

5 सितंबर 2025 - शुक्रवार - गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी

6 सितंबर 2025 - शनिवार - भाद्रपद पूर्णिमा व्रत

7 सितंबर 2025 - रविवार - पितृ पक्ष आरंभ, चंद्रग्रहण

10 सितंबर 2025 - बुधवार - संकष्टि चतुर्थी

14 सितंबर 2025 - रविवार - रोहिणी व्रत, जित्या व्रत

15 सितंबर 2025 - सोमवार - नवमी श्राद्ध

17 सितंबर 2025 - बुधवार - विश्वकर्मा पूजा और कन्या संक्रांति

19 सितंबर 2025 - शुक्रवार - मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत

21 सितंबर 2025 - रविवार - अमावस्या श्राद्ध, महालय अमावस्या, सूर्य ग्रहण

22 सितंबर 2025 - सोमवार - शारदीय नवरात्रि आरंभ

25 सितंबर 2025 - गुरुवार - गणेश चतुर्थी व्रत

30 सितंबर 2025 - मंगलवार - दुर्गा अष्टमी

परिवर्तनी एकादशी: एकादशी तिथि भगवान विष्‍णु के साथ-साथ मां लक्ष्‍मी की उपासना होती है. इस दिन भगवान विष्णु क्षीर सागर में योग निद्रा के दौरान करवट लेंगे.

अनंत चतुर्दशी: अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन का पर्व मनाया जाएगा और इसी के साथ 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव

पूर्णिमा श्राद्ध: 07 सितंबर से श्राद्ध पक्ष की शुरुआत होगी. जिसमें पितरों को तर्पण दिया जाता है. पितृपक्ष के दौरान किसी भी तरह का शुभ काम नहीं किया जाता है.

संकष्टी चतुर्थी: यह 10 सितंबर को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान गणेश का विशेष पूजन किया जाता है.

इंदिरा एकादशी: 17 सितंबर को इंदिरा एकादशी का व्रत है. इसमें भगवान विष्‍णु के लिए व्रत और पूजन करने का विधान है.

नवरात्रि: 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू होगा. इसमें नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा होती है.

धर्म
अगला लेख