4 नवंबर 2025 का राशिफल: मेहनत का फल, भाग्य का साथ और रिश्तों में नई ऊर्जा, किस पर बरसेगी लक्ष्मी, किसे रहना होगा सतर्क?

4 नवंबर का दिन कुछ राशियों के लिए लाभदायक और कुछ के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा. मेष, सिंह, कर्क और तुला राशि वालों को आर्थिक लाभ और पारिवारिक सुख मिलेगा. वृषभ और मिथुन राशि के जातकों को धैर्य से काम लेना चाहिए. मकर और कुंभ राशि वालों को करियर में नए अवसर मिलेंगे, जबकि मीन राशि के लोगों के लिए दिन धार्मिक और पारिवारिक आनंद से भरा रहेगा. कुल मिलाकर, आज का दिन संतुलन और विवेक से सफलता पाने का संकेत दे रहा है.;

( Image Source:  Sora AI )
By :  State Mirror Astro
Updated On :

Horoscope 4 November 2025: 4 नवंबर का मंगलवार ग्रहों की अनुकूल स्थिति कई राशियों के लिए सफलता और शुभ अवसर लेकर आ रहा है. मंगलवार के दिन कुछ लोग अपनी मेहनत का बहुप्रतीक्षित फल पा सकते हैं, वहीं कुछ को जीवन में नए अवसरों का आगाज़ दिखाई देगा. मेष, सिंह और वृश्चिक राशि वालों के लिए यह दिन आर्थिक और सामाजिक रूप से लाभदायक रहेगा.

वृषभ और मिथुन राशि के जातकों को थोड़ी सतर्कता और धैर्य की जरूरत है, जबकि कर्क और तुला राशि के लोग सम्मान और सफलता के शिखर को छू सकते हैं. वहीं धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों को आज कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिल सकते हैं, लेकिन उन्हें विरोधियों से सावधान रहना होगा. मीन राशि वालों के लिए यह दिन भक्ति, परिवार और संतुलन का रहेगा. कुल मिलाकर, आज का दिन कर्म और संयम से सफलता अर्जित करने का दिन है.

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए आज दिन शुभ और लाभदायक रहेगा. आपको अपनी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. आपका आर्थिक पक्ष आज के दिन मजबूत रहेगा. व्यापार करने वाले लोगों के लिए आज के दिन अच्छा मुनाफा और कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है. आपको अपने खर्चों पर काबू में रखना होगा. घर-परिवार में आपकी चहल पहल रह सकती है और मेहमानों का आगमन हो सकता है. परिवार में किसी तरह का कोई मांगलिक कार्यक्रम किया जा सकता है. प्रेम संबंधों के लिहाज से दिन रोमांटिक रहेगा. साथी संग कहीं बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन कुछ परेशानियों से भरा रहेगा. इस दिन आपको चुनौतियों का सामना करना होगा जिससे आप आसानी के साथ निकलने में कामयाब रहेंगे. कार्यक्षेत्र में आपको अनुभवी लोगों का साथ मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को किसी दूसरी जगहों से नौकरी के लिए अच्छे ऑफर आ सकते हैं जिसमें आपको हां कर देनी होगी. साथ ही नौकरी में प्रमोशन के योग भी है बना रहा है जिससे आपका मन बहुत ही प्रसन्न रहेगा. धर्म-कर्म में आपकी रूचि बनी रहेगी.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला जुला रहेगा. किसी काम में आपको उतावलापन अच्छा नहीं रहेगा. धैर्य और संयम के साथ आपको काम करने की जरूरत है. आपको आज के दिन आमदनी और खर्चों में संतुलन बनाकर चलना होगा. आज के दिन आपको अपनी बुद्धि और विवेक से किसी भी कार्य को करने की कोशिश करनी होगी. आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कुछ नया करने को रहेगा. प्रेमसंबंधों में आपको अपने साथी संग कुछ मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग आज के दिन किसी से धन उधार लेने के बारे में सोच रहे हैं उनको निराशा हाथ लग सकती है.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन उनको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. कुछ अधूरे काम पूरे होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपको अपने खर्चों में कटौती करनी पड़ सकती है. जो लोग कला और साहित्य से जुड़े हैं उनको आज के दिन कोई बड़ा सम्मान प्राप्त हो सकता है. जो लोग नौकरीपेशा हैं उनको आज के दिन कार्यक्षेत्र में कुछ अतिरिक्त प्रयास करना होगा. अगर किसी के व्यापार में कोई बाधा आ रही है तो आज के दिन उसका समाधान भी हो सकता है. कहीं से फंसा हुआ धन आपको वापस मिल सकता है. प्रेम संबधों में आज के दिन लाइफ पार्टनर संग कोई सरप्राइज मिल सकता है. प्रेम संबंध में आज का आपके लिए मजबूती का दिन होगा. इसके अलावा वैवाहिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला होगा. कुछ मामलों में आपको जहां अच्छा लाभ होता हुआ दिखाई देगा. पारिवारिक जीवन में सुख और शांति रहेगी. आज के दिन आपको कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव आ सकता है. आपको अपने धैर्य और संयम के साथ किसी नए काम की शुरूआत होनी चाहिए. जल्दबाजी में किसी भी काम को न करें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. जिन लोगों का कोई धन कहीं अटका हुआ है आज के दिन उनका पैसा वापस मिल सकता है. आज के दिन आप किसी के साथ घूमने-फिरने के लिए जा सकते हैं.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों को आज के दिन सीमित दायरे में रहकर काम करना होगा. जो लोग सरकारी नौकरी में हैं आज के दिन उनको काम में अच्छी सफलता मिल सकती है. आज के दिन आपको ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी और जोखिम लेने से बचना होगा. जो लोग धन के निवेश के बारे में सोच रहे हैं. उनको आज के दिन ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. पारिवारिक जीवन में कुछ संपत्ति को लेकर तनाव रह सकता है. किसी जरूरी काम के सिलसिले में आपको छोटी दूर की यात्राएं करनी पड़ सकती है.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए कार्यक्षेत्र में सफलता पाने का दिन है. आज किसी काम के पूरा होने से आपको बहुत ही खुशी मिलेगी. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. जो लोग रियल एस्टेट में काम करते हैं उनको लाभ के अवसरों में वृद्धि हो सकती है. कोई नई डील होने आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी. नई योजना पर काम शुरू करने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. जो लोग किसी मामले में कानूनी वाद-विवाद में हैं उनको आज के दिन इससे छुटकारा मिल सकता है. आपको आज के दिन ससुराल पक्ष की तरफ से कोई अच्छा लाभ मिलता हुआ दिखाई देगा. नौकरी में आज के दिन आपको कुछ अतिरिक्त आय से स्त्रोतों में इजाफा देखने को मिलेगा.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. आज के दिन आपके प्रभाव और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और मन बहुत ज्यादा प्रसन्न रहेगा. आज के दिन आपको अपने मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. जो लोग किस नए काम की तलाश में है आज के दिन उनको काफी हद तक सफलता मिल सकती है. आज के दिन आपको किसी दूसरे के मामलों में बोलने से बचना होगा. आपको अपने क्रोध को काबू में करना होगा. संतान संबंधी चिंताएं काफी हद तक दूर होंगी.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए आज का दिन काफी मिलाजुला रहने वाला होगा. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनको आज अपने दोस्त की मदद से कुछ नए तरह के अवसर मिल सकते हैं. आपको किसी शुभ काम के चलते छोटी दूरी का यात्राओं का संयोग होगा. परिवार में आज के दिन कुछ वाद-विवाद हो सकता है. आपको अपने गुस्से को काबू में करना होगा. व्यापार में लाभ मिलने का योग बन रहा है. संतान की तरफ से आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. प्रेम संबंधों के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहेगा क्योंकि साथी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा. सेहत अच्छी रहेगी और योग से दिन अच्छा बीतेगा.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए दिन शुभ और उन्नति से भरा हुआ होगा. लेकिन बीच में कुछ अलग तरह की चुनौतियों का सामना आपको करना पड़ सकता है. जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में हैं उनको आज अच्छी सफलता मिल सकती है. लेकिन कार्यक्षेत्र में आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा. आज के दिन संतान के स्वास्थ्य संबंधी मामलों में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग आपके साथ मिलकर किसी तरह का काम करते हैं आज उसमें कुछ दिक्कतें आ सकती है. सेहत में गिरावट आने आपका मन दिन के दूसरे हिस्से में नहीं लगेगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों को आज के दिन लेनदेन के मामले में सतर्क रहना होगा. आज के दिन आपके कुछ नए तरह के संपर्क बनेंगे जो आपको काफी लाभ पहुंचा सकते हैं. आपको अपनी कार्यकुशलता पर गर्व करने का पल मिलेगा क्योंकि जो काम कोई दूसरा नहीं कर पा रहा था वह आप बहुत ही आसानी के साथ पूरा करने में कामयाब होंगे. वैवाहिक जीवन में आज खुशी के पल मिलेंगे क्योंकि जीवन साथी आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकता है. जो लोग विदेश में कारोबार करते हैं आज के दिन उनको अच्छी डील मिल सकती है. लेकिन आपको अपने खर्चों पर काबू रखना होगा.

मीन राशि

मीनर राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन मिलाजुला रहेगा. आज के दिन आपको कार्यक्षेत्र में कुछ संभलकर रहना होगा नहीं तो आपके विरोधी आपकी वरिष्ठ अधिकारियों से चुगली लगा सकते हैं. आज के दिन आपको बहुत ही सोच-समझकर कार्य करना होगा. दिन में परिवार के किसी सदस्यों की तरफ से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. घर पर किसी तरह का कोई धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम किया जा सकता है. सेहत में आपको आज के दिन कुछ विशेष करना होगा जो आपके लिए फायदा ही देगा. मन भजन और कीर्तन करने में लगेगा. जीवनसाथी का साथ आपको भरपूर मिलेगा.

Similar News