मंगल की राशि में बनेगा त्रिग्रही योग, इन राशियों के करियर-कारोबार में मिलेगी अपार सफलता
नवंबर माह में वृश्चिक राशि में मंगल, शुक्र और सूर्य की युति से त्रिग्रही योग बन रहा है, जो कुछ राशियों के लिए शुभ रहेगा. वृश्चिक राशि के जातकों को करियर, प्रमोशन और निवेश में लाभ मिलेगा. मकर राशि वालों को आर्थिक सुधार, अटकी योजनाओं और धन-वृद्धि के योग हैं. वहीं, मीन राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा, रुके कार्य पूरे होंगे और करियर-कारोबार में नए अवसर मिलेंगे.
अक्टूबर का महीना अब खत्म होने वाला है और नया महीना नवंबर शुरू होने वाला है. नवंबर में ग्रहों की युति होगी जिससे त्रिग्रही और चतुर्ग्रही योगों का निर्माण होगा. ज्योतिष में किसी एक राशि में कई ग्रहों की युति होना अच्छा माना जाता है.
आपको बता दें कि नवंबर माह में वृश्चिक राशि में त्रिग्रही योग का संयोग बनने वाला है. जिसमें ग्रहों के सेनापति मंगल, धन के दाता शुक्र और ग्रहों के राजा सूर्य की युति होगी. इस त्रिग्रही योग से कुछ राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा. करियर-कारोबार में तरक्की होगी. आइए जानते हैं किन-किन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि में तीन ग्रहों की युति का फायदा सबसे ज्यादा वृश्चिक राशि के लोगों को मिलेगा. अब इसके बाद अच्छे दिन की शुरुआत हो सकती है. ये त्रिग्रही योग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है. ऐसे में आपके मान-सम्मान, साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. जो लोग नौकरीपेशा हैं उनको इस दौरान नई नौकरी के अवसर के साथ-साथ प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग हैं. आपको इस दौरन किसी पुराने निवेश से तगड़ा लाभ मिलेगा. परिवार में बेहतर तालमेल बना रहेगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए नवंबर माह में बनने वाला त्रिग्रही योग बहुत ही लाभकारी साबित होगा. यह त्रिग्रही योग आपकी राशि से आय और लाभ के स्थान पर बनने वाला है. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार दिखेगा. आपको धन-संपत्ति में वृद्धि के योग हैं. इस दौरान कोई अटकी हुई योजना या फिर डील अचानक से फाइनल हो सकती है. जिन लोगों ने शेयर बाजार में धन का निवेश किया है उनको उसमें लाभ के योग बन रहे हैं.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए त्रिग्रही योग बहुत ही लाभकारी साबित होगा. नवंबर माह में यह योग आपकी कुंडली के नवम भाव जो कि भाग्य का भाव होता है वहां पर बनेगा. ऐसे में आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. घर-परिवार में किसी तरह का कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है. करियर-कारोबार में आपको नए तरह के अवसरों की वृद्धि हो सकती है. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में इजाफा देखने को मिलेगा.





