Daily Horoscope: सिंह और वृश्चिक रहें सावधान! इन लोगों के रिश्तों में आएगी दूरी, पढे़ें 30 जून का राशिफल
आज का दिन मेष राशि वालों के लिए अच्छा बीतेगा. चंद्रमा के सिंह राशि में गोचर करने से आपको भौतिक सुख-सुविधाओं का अवसर मिल सकता है. वहीं, मीन राशि के लोगों के जीवन में आज सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. आपकी इच्छा पूरी हो सकती है.;
आज का दिन ग्रहों की चाल और चंद्रमा के गोचर के हिसाब से कई राशियों के लिए खास रहने वाला है. किसी को मिलेगा अचानक धन लाभ, तो किसी के रिश्तों में आ सकती है गर्मजोशी. वहीं कुछ राशियों को कार्यस्थल पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
प्रेम संबंध, पारिवारिक जीवन, नौकरी और व्यापार से जुड़ी सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यह राशिफल आपको आज की दिशा तय करने में मदद करेगा.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा बीतेगा. चंद्रमा के सिंह राशि में गोचर करने से आपको आज भौतिक सुख-सुविधाओं का अवसर मिल सकता है. अचानक लाभ के मौके मिलेंगे. आर्थिक स्थिति आज के दिन पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी. लेकिन इस दौरान काम को लेकर कुछ तनाव रह सकता है. वैवाहिक जीवन में साथी संग किसी योजना पर काम आए बढ़ सकता है. वहीं लव लाइफ के लिए आज का दिन रोमांटिक रहेगा. साथी की भावनाओं का आप अच्छे से ख्याल रखेंगे.
ये भी पढ़ें :Vastu Tips: घर के मुख्य दरवाजे पर नहीं होनी चाहिए ऐसी 5 चीजें, आती है दरिद्रता और गरीबी
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन यानी सोमवार बहुत ही आनंद और सुख के साथ बीतेगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगा और घर-समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. सुख और वैभव के दाता शुक्र का आपकी राशि में गोचर करने से लाभ और भौतिक सुख-सुविधाओं का आनंद आपको मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज के दिन कुछ नए अवसर मिल सकते हैं, वहीं व्यापार में आपको कोई अच्छी डील आपको मिल सकती है जहां से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. आज के दिन छोटी यात्राओं का भी संयोग बन रहा है. सेहत अच्छी रहेगी और बच्चों संग मौज-मस्ती में दिन बीतेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन मिलाजुला रह सकता है. कुछ कामों में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है जबकि कुछ कार्यो में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन आपके खर्चो में बढ़ोतरी हो सकती है. निवेश संबंधी अगर कोई फैसला आज आप करना चाह रहे है तो उसमें आपको संभलकर रहना होगा. वहीं जो लोग प्रॉपर्टी के कामों में हैं उनको आज के दिन कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है. जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है आज उसमें कुछ अड़चनें आ सकती हैं. आज के दिन आपको लोगों से थोड़ा संभलकर बोलना होगा नहीं तो कुछ मामला खराब हो सकता है. आज के दिन लव आइफ में साथी संग तालमेल की कमी हो सकती है. वहीं दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहेगी.
कर्क राशि
कर्क राशि के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे बिगड़े काम भी बनते नजर आएंगे. आज के दिन लोग आपसे मदद मांगने आ सकते हैं. पारिवारिक जीवन में घर के सदस्यों और जीवनसाथी का भरपूर साथ आपको मिलेगा. आज के दिन अतिरिक्त कमाई के कुछ मौके हासिल हो सकते हैं. जो लोग नया काम शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए आज का दिन शुभ रहेगा. लेकिन वहीं दूसरी तरफ आज आपसे कुछ लोग उधार धन की चाहत में आपके पास आ सकते हैं. लेकिन आपको उधार धन देने से बचना होगा. जो लोग नौकरी की खोज में हैं उनके लिए कुछ अवसर बन सकते हैं. लेकिन अभी आपको पुरानी नौकरी में ही बने रहना होगा. व्यापार से आज के दिन अच्छा मुनाफा हासिल हो सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन कुछ परेशानियों से भरा रह सकता है. काम के चलते आज मानसिक बोझ ज्यादा रहेगा. किसी बात को लेकर मन बहुत उदास रह सकता है. आज के दिन आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा और अतिउत्साह से बचना होगा. नौकरी और व्यापार के मामले में आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा. आज के दिन बेफिजूल के खर्चों में वृद्धि हो सकती है और किसी ऐसी जगह धन का इस्तेमाल करेंगे जहां पर मुनाफे की वजह से आपको कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है. प्रेम संबंधों में आज के दिन आपके रिश्तों में दरार भी पड़ सकती है. ऐसे में साथी संग बैठकर पुराने गिले-शिकवे को खत्म करना होगा. आज के दिन सेहत में भी कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. कुछ कामों में आपको असफलता मिलेगी जिससे आपको मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है. आज के दिन आपको कुछ गैरजरूरी चीजों पर पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. आर्थिक मामलों में दिन आज मिलाजुला रहेगा. आज के दिन किसी दूसरे के कहने पर धन का निवेश करने से बचना होगा नहीं तो लाभ की जगह आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. आज के दिन छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करना होगा. वहीं जो लोग जमीन के धंधे से जुड़े हैं उनको कुछ अच्छी डील हासिल हो सकती है. प्रेम संबंधों के लिहाज से आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन हर एक मामले में शुभ और अच्छा रहेगा. दिनभर मन में उत्साह और ऊर्जा से लबरेज रहेंगे. आज के दिन आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ हो जिससे कार्य समय पर पूरे होंगे. आज के दिन भाग्य का साथ भी आपको मिलेगा जिससे आपकी सफलता का ग्राफ लगातार ऊंचा ही रहेगा. आज के दिन आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी. अचानक से लाभ के कुछ ऐसे मौके आपको मिलेंगे जहां से अच्छा लाभ मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा. नई नौकरी के लिए किए गए प्रयासों में आपको सफलता मिलेगी. आज के दिन कारोबार से कमाई के मामलों में अच्छा रहेगा. रचनात्मक कार्यो में आपकी गहरी रुचि रहेगी. परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों को आज के दिन कुछ संभलकर रहना होगा. आपके साथ कोई धोखा हो सकता है और आपके शत्रु आज के दिन हावी हो सकते हैं. लेन-देन और निवेश संबंधी मामलों में आज के दिन आपको अधिक सतर्कता बरतनी होगी. कुछ लंबित कार्यो को पूरा करने में आपको काफी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी साथ ही इसमें तरह-तरह की रुकावटों का भी सामना करना पड़ सकता है. लेकिन आज के दिन आपको अपने भाई-बहनों का भरपूर साथ मिलेगा जिससे आपका मनोबल अच्छा रहेगा. वैवाहिक जीवन में आज के दिन साथी का भी अच्छा तालमेल और साथ रहेगा. आज के दिन जो लोग यात्रा पर जा रहे हैं उनको थोड़ा संभलकर रहना होगा.
धनु राशि
धनु राशि के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. बेवजह की भागदौड़ बनी रहेगी लेकिन इसके बावजूद भी कार्यों में सफलता उतनी नहीं मिलेगी जितनी मिलनी चाहिए. आज के दिन आपको यात्रा करने से बचना होगा और किसी दूसरे के वाहन का इस्तेमाल करने से बचना होगा. जो लोग नौकरी में आज के दिन कार्यक्षेत्र में काम का बोझ ज्यादा रहेगा और आपके ऊपर सहकर्मियों का दबाव ज्यादा रहेगा. आज के दिन ऐसी जिम्मेदारी मिल सकती है जो आप उसे उठाना नहीं चाहते हैं. आर्थिक रूप से दिन सामान्य रहेगा. वहीं प्रेम संबंधों में कुछ दूरियां बन सकती है.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. दिनभर काम के चलते भागदौड़ बनी रहेगी. भाग्य का कुछ हद तक आज साथ मिलने से कुछ काम तो सफल होंगे और धन की भी प्राप्ति होगी लेकिन आपको उतना नहीं मिलेगा जितनी आपने आज के दिन अपेक्षा की होगी. आज के दिन किसी पुराने दोस्तों से मेल-मिलाप हो सकता है. निवेश संबंधी मामलों में आज के दिन आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. दांपत्य जीवन और प्रेम संबंध सामान्य रहेगा. आज के दिन किसी पुराने मामलों में आपको कुछ अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं. सेहत में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा और सुखद तरीके से बीतेगा. आपको घर-परिवार और कार्यक्षेत्र दोनों ही जगहों से प्रशंसा मिलेगी. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे कमाई के मौके मिलेंगे. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कहीं दूसरी जगहों से कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं जिसमें वेतन में वृद्धि और प्रमोशन के योग बन रहे हैं. आज के दिन आपके अंदर काम के प्रति अच्छा जोश और उत्साह बना रहेगा. धर्म और अध्यात्म के प्रति आपकी गहरी रुचि बनी रहेगी. आज आपको किसी पुराने लेनदेन के मामले में धन की प्राप्ति भी हो सकती है.
मीन राशि
मीन राशि के लोगों के जीवन में आज सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. आज के दिन आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है जिसके लिए आप पिछले कई दिनों से लगातार कोशिश में जुटे थे. लेकिन वहीं दूसरी तरफ किसी बात को लेकर मन में उलझनें भी रह सकती है. आज के दिन आपको अपने कार्यक्षेत्र में अनुभवी लोगों से कुछ सीखने का मौका मिलेगा. नौकरी करने वाले लोगों के लिए आज का दिन मिलाजुला साबित हो सकता है. संतान की तरफ से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. प्रेम संबंधों के मामले में आज का दिन प्रेम में सराबोर रहने का होगा. साथी संग रोमांस भरपूर रहेगा. वहीं दांपत्य जीवन में सुख और आनंद की प्राप्ति होगी. सेहत अच्छी रहेगी और दोस्तों संग किसी यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है.