Begin typing your search...

शुक्र का वृषभ राशि में गोचर, इन तीन जातकों के जीवन में आएंगी खुशियां और चमकेगी किस्मत

शुक्र का वृषभ राशि में गोचर ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना मानी जाती है, क्योंकि शुक्र प्रेम, सौंदर्य, विलासिता, कला, भौतिक सुख-सुविधाओं और संबंधों का प्रतिनिधित्व करता है और वृषभ स्वयं शुक्र की ही अपनी राशि है. यानी इस राशि में शुक्र स्वगृही होता है और अपनी पूरी शक्ति में होता है.

शुक्र का वृषभ राशि में गोचर, इन तीन जातकों के जीवन में आएंगी खुशियां और चमकेगी किस्मत
X
( Image Source:  Freepik )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 29 Jun 2025 7:27 PM IST

29 जून को भोग-विलास, सुख-सुविधा और सौंदर्य के कारक ग्रह शुक्र 29 जून को मेष राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए अपनी स्वराशि वृषभ में गोचर करेंगे, जहां पर ये 26 जुलाई तक रहेंगे. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम, विसासिता, धन-दौलत और भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक ग्रह होता है.

ऐसे में शुक्र के अपनी ही राशि में गोचर करने से सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. शुक्र के वृषभ राशि में गोचर होने से कुछ राशि वालों को भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा और जीवन में कई तरह की सुख-सुविधाओं का आनंद प्राप्त करने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं शुक्र के गोचर से किन राशि वालों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा.

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह आपकी कुंडली के दूसरे और सातवें भाव के स्वामी होते हैं. 29 जून को शुक्र का गोचर आपकी राशि के दूसरे भाव में होगा. कुंडली का दूसरा भाव धन भाव कहलाता है और इसमें शुक्र का गोचर अच्छे रिजल्ट देता है. मेष राशि के जातकों के ऊपर शुक्र की विशेष कृपा होगी. अचानक से धन लाभ की प्राप्ति होगी. जीवन में कुछ नयापन देखने को मिलेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं का आनंद प्राप्त होगा. इस राशि के जातकों के करियर में आपको बहुत लाभ हो सकता है. जो लोग नौकरीपेशा हैं उनके वेतन में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. अगर आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो उसमें आपको लाभ मिल सकता है.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर लग्न भाव में होने से मालव्य राजयोग का निर्माण होगा जिससे इस राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. अचानक से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उनको नए-नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. वैवाहिक जीवन में खुशियां और प्रेम के मामलों में सफलता मिलेगी.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र आपकी कुंडली के चौथे और नवम भाव के स्वामी होते हैं और वृषभ राशि में शुक्र के गोचर करने से यह आपके चौथे भाव में विराजमान होंगे. कुंभ राशि वालों की कुंडली के चौथे भाव में शुक्र के गोचर करने से आपकी सभी तरही की इच्छाओं की पूर्ति होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. इस राशि के जातकों को भूमि, भवन और वाहन का सुख प्राप्त होगा. इस दौरान आपकी जीवनशैली में काफी सुखद बदलाव देखने को मिलेगा. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में सुख और शांति रहेगी.

धर्म
अगला लेख