Vastu Tips: घर के मुख्य दरवाजे पर नहीं होनी चाहिए ऐसी 5 चीजें, आती है दरिद्रता और गरीबी
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर के मुख्य द्वार कोई गलत चीज रही हुई होती है तो वहां पर रहने वाले लोगों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है और सेहत में गिरावट भी देखने को मिलती है.

हर एक व्यक्ति को अपना घर बहुत ही सुकून और शांति से भरा रहने वाला चाहिए होता है. दिनभर की भागदौड़ के बाद जब कोई व्यक्ति अपने घर आता है तो उसे सबसे ज्यादा सुकून अपने ही घर में मिलता है. ऐसे में घर पर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहे इसके लिए वास्तु संबंधित नियमों का पालन करना होता है. सबसे ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा घर के मुख्य द्वार से आती है. क्योंकि यही वह जगह होती है जहां पर घर में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर के मुख्य द्वार कोई गलत चीज रही हुई होती है तो वहां पर रहने वाले लोगों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है और सेहत में गिरावट भी देखने को मिलती है. घर के मुख्य दरवाजे पर कुछ ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए जिससे घर में तनाव और पैसों से जुड़ी परेशानियों को बढ़ाती हो. आइए जानते है.
मुख्य दरवाजे पर गंदगी
वास्तु के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे से ही धन की देवी माता लक्ष्मी का आगमन होता है. माता लक्ष्मी को साफ-सफाई बहुत ही प्रिय होती है. अगर घर के मुख्य दरवाजे पर गंदगी और कूड़ा-कचरा फैला होता है तो नकारात्मक ऊर्जा आती है. इससे व्यक्ति की तरक्की में बाधाएं आती हैं. आर्थिक स्थिति कमजोर होती है. ऐसे में मुख्य दरवाजे के आसपास हमेशा साफ-सफाई रखना चाहिए. घर के मुख्य दरवाजे पर कभी भी कूड़ेदान नहीं रखनी चाहिए.
दरवाजे पर जूते-चप्पल का होना
वास्तु के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे पर बिखरे हुए जूते और चप्पल नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने में काम आते हैं. इससे घर पर मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. ऐसे में घर पर जूते-चप्पल रखने के लिए घर के भीतर किसी कोने में बंद रैक में रखें.
दरवाजे पर भूलकर भी न रखें झाड़ू
हिंदू धर्म में झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. झाड़ू माता लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय होती है. ऐसे में घर के मुख्य दरवाजे पर झाड़ू को खुला रखना अच्छा नहीं माना जाता है. झाड़ू को हमेशा घर में ऐसी जगहों पर रखना चाहिए जहां से वह दिखाई नहीं दें. यानी इस छिपाकर रखना चाहिए. घर के मुख्य दरवाजे पर झाड़ू के पड़ा होने पर मां लक्ष्मी नाराज होती है और जीवन में धन की कमी का सामना करना पड़ता है.
न हो बिजली का खंभा
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे के सामने बिजली का खंभा नहीं होना चाहिए. वास्तु शास्त्र में इसे दोष माना जाता है. इससे व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. किसी काम को पूरा करने में बार-बार असफलता का सामना करना पड़ता है.
नहीं होना चाहिए मनी प्लांट
वास्तु में मनी प्लांट को बहुत ही शुभ माना जाता है. यह धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. घर के मुख्य द्वार पर मनी प्लांट का पौधा नहीं होना चाहिए. इससे धन का आगमन और सुख-समृद्धि घर के अंदर प्रवेश नहीं हो पाता है. आर्थिक तंगी से बचने के लिए मनी प्लांट को हमेशा घर के उत्तर दिशा में रखना चाहिए.