हां, मैंने चीट किया है.... 53% भारतीयों ने स्वीकार किया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, टॉप लिस्ट में शामिल हैं ये राज्य

जहां कांचीपुरम ने अकेले बाज़ी मारी, वहीं दिल्ली-एनसीआर ने संख्या के लिहाज़ से दबदबा कायम रखा. इस क्षेत्र के 9 जिले टॉप 20 में शामिल हुए हैं, जिनमें शामिल हैं. एश्ले मैडिसन द्वारा अप्रैल 2025 में कराए गए YouGov survey में यह खुलासा हुआ कि 53% भारतीयों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने पार्टनर्स को धोखा दिया है.;

( Image Source:  Create By Meta AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 24 July 2025 11:07 AM IST

भारतीय समाज में रिश्तों की परिभाषा बदल रही है और अब यह सिर्फ एक सामाजिक टिप्पणी नहीं, बल्कि ठोस आंकड़ों से साबित हो रही हकीकत है. दुनिया भर में एक्सट्ररा मैरिटल अफेयर की चाह रखने वालों को टारगेट करने वाली कुख्यात डेटिंग वेबसाइट एश्ले मैडिसन ने जून 2025 के ताज़ा आंकड़े जारी किए हैं, जो भारतीय रिश्तों की गहराई और कॉम्प्लीकेशन को नई रौशनी में सामने लाते हैं. इन आंकड़ों में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि 2024 में टॉप 2 पर रहने वाला मुंबई अब पूरी तरह से टॉप 20 से बाहर हो चुका है, जबकि तमिलनाडु का छोटा सा शहर कांचीपुरम भारत में एक्सट्ररा मैरिटल अफेयर की राजधानी बनकर उभरा है.

जी हां, वही कांचीपुरम, जो अपनी रेशमी साड़ियों और मंदिरों के लिए जाना जाता है, अब एक नए और कंट्रोवर्शियल टैग के साथ उभरकर सामने आया है. 2024 में जो शहर महज़ 17वें स्थान पर था, वह 2025 में छलांग लगाकर सीधे नंबर 1 बन गया. यह बदलाव सिर्फ आकड़ों का नहीं, बल्कि सामाजिक सोच के बदलाव का भी प्रतीक है. बता दें कि, एश्ले मैडिसन ने लिस्ट तैयार करते समय जिन मापदंडों को आधार बनाया, वे थे- साइट पर गतिविधि की तीव्रता, यूज़र इंगेजमेंट और नए यूज़र्स की संख्या. इन तीनों के फ्रंट पर कांचीपुरम ने सभी को पछाड़ दिया.

दिल्ली-एनसीआर बेवफाई का सबसे बड़ा केंद्र

जहां कांचीपुरम ने अकेले बाज़ी मारी, वहीं दिल्ली-एनसीआर ने संख्या के लिहाज़ से दबदबा कायम रखा. इस क्षेत्र के 9 जिले टॉप 20 में शामिल हुए हैं, जिनमें शामिल हैं- मिड दिल्ली (नंबर 2), साउथ दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, साउथ-वेस्ट दिल्ली, नार्थ-वेस्ट दिल्ली, नोएडा (गौतमबुद्ध नगर), गुड़गांव और गाजियाबाद. दिलचस्प बात यह है कि मेट्रो सिटी मुंबई की इस लिस्ट से पूरी तरह ग़ायब हो जाना कई लोगों को आश्चर्य में डाल सकता है, खासकर जब वह पिछले साल दूसरे स्थान पर थी.

भारत अब ग्लोबल रैंकिंग में भी टॉप पर

एश्ले मैडिसन की रणनीति अधिकारी पॉल केबल ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'भारत आज रिश्तों को फिर से परिभाषित करने वाले देशों में एडवांस बन चुका है. दुनिया भर के आंकड़ों में, भारत अब छठे स्थान पर है और 2025 के अंत तक इसमें और उछाल आने की संभावना है.' उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि ये आंकड़े गैर-एकांगी विवाह (non-monogamous marriages) की ओर लोगों के बढ़ते झुकाव का संकेत हैं.

53% भारतीयों ने स्वीकार की चीटिंग

एश्ले मैडिसन द्वारा अप्रैल 2025 में कराए गए YouGov survey में यह खुलासा हुआ कि 53% भारतीयों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने पार्टनर्स को धोखा दिया है. इस आंकड़े में ब्राज़ील भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाता नजर आया. वहीं एश्ले मैडिसन की लिस्ट में टियर-2 और टियर-3 शहरों की मौजूदगी ने इस मिथक को तोड़ दिया है कि extramarital affair सिर्फ बड़े शहरों का ट्रेंड नहीं हैं. अब जयपुर, चंडीगढ़, रायगढ़ और असम का कामरूप जैसे छोटे शहरों में भी ऐप की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है.

ज़िंदगी छोटी है... रिश्ते बनाओ

एश्ले मैडिसन की शुरुआत 2002 में कनाडा और फ्रांस से हुई थी. अपनी टैगलाइन 'Life is short. Have an affair.' के साथ इस एप ने ग्लोबल लेवल पर खूब हलचल मचाई। भारत में हालांकि कंपनी ने कभी आक्रामक मार्केटिंग नहीं की, फिर भी साइलेंट यूज़र ग्रोथ इतनी तेज रही कि आज भारत साइन-अप के मामले में आठवें स्थान पर है. 

Similar News