काला धागा बना स्टाइल स्टेटमेंट, Janhvi Kapoor से लेकर राधिका तक ये सेलेब्स कर चुके हैं फ्लॉन्ट, ऐसे करें स्टाइल
आज भी लोग बुरी नजर से बचने के लिए काला धागा पहनते हैं और अब यह चीज स्टाइल स्टेटमेंट बन गई है, क्योंकि अब सेलेब्स इसे फ्लॉन्ट करने से हिचकिचाते नहीं है. अनन्या से लेकर भारत के सबसे अमीर परिवार अंबानी के बहू भी हाथों में काला धाग पहनती हैं.

सालों से भारतीय घरों में एक काला धागा बुरी नज़र से बचाने के लिए कलाई या टखने पर बांधा जाता रहा हैय यह सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि विश्वास का प्रतीक माना जाता है. खासतौर पर हिंदू परिवारों में इसे धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत पवित्र माना जाता है.
अब वही काला धागा, जो कभी घर के बड़े-बुज़ुर्ग पूजा के बाद बच्चों की कलाई पर बांधते थे, अब बड़े फैशन इवेंट्स और रेड कार्पेट पर भी दिखाई दे रहा है. आज की जेनरेशन, खासकर जेन-ज़ी और मिलेनियल्स ट्रेडिशनल चीज़ों को सिर्फ निभा नहीं रही है, बल्कि उन्हें अपने स्टाइल में ढाल रही है. काला धागा इसका एक उदाहरण है
बन गया स्टाइल का हिस्सा
आज की कई मशहूर एक्ट्रेसेज़ जैसे जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे और राधिका मर्चेंट इस परंपरा को बड़ी शिद्दत से निभा रही हैं. खास बात यह है कि वे इसे छुपाने की बजाय गर्व से अपने लुक का हिस्सा बना रही हैं.
जान्हवी कपूर की खास पसंद
अगर किसी एक्ट्रेस का नाम लिया जाए जो लगभग हर लुक के साथ काला धागा पहनती हैं, तो वह हैं जान्हवी कपूर. चाहे उनका ग्लैमरस रेड कार्पेट लुक हो या सिंपल जींस-टीशर्ट वाला स्टाइल, काले धागे की मौजूदगी हमेशा उनके हाथ में दिखती है.
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे भी इस लिस्ट में शामिल हैं. यह फोटो हनुमान मंदिर का है, जिसमें एक्ट्रेस ने पीले रंग का सुंदर सलवार सूट पहना है. वहीं, अगर आप गौर करेंगे, तो अनन्या के हाथ में काला धाग बंधा हुआ है.
राधिका मर्चेंट और ईशा अंबानी भी पीछे नहीं
सिर्फ एक्ट्रेसेज़ ही नहीं, बल्कि देश के सबसे बड़े बिज़नेस परिवार अंबानी परिवार की बहू और बेटियां भी अब काले धागे को स्टाइल कर रही हैं. राधिका मर्चेंट को उनके ब्राइडल लुक्स में भी काले धागे के साथ देखा गया है. वहीं ईशा अंबानी भी इसे अपने खास डिज़ाइनर कपड़ों के साथ पहनने से हिचकिचाती नहीं हैं.
राशा थडानी
आजाद फिल्म से डेब्यू करने वाली रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी अपने हाथों में काला धागा पहनती है. वह वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ इसे फ्लॉन्ट करती हैं.
ऐसे करें स्टाइल
अगर आप हाथ में कई ब्रासलेट या चूड़ियां पहनती हैं, तो उनके साथ काले धागे को भी शामिल करें. यह बिल्कुल सिंपल लेकिन ध्यान खींचने वाला कॉम्बिनेशन है. इसके अलावा, टखने पर एंकलेट स्टाइल में बांधें. बहुत सी लड़कियां अब इसे एंकलेट की तरह टखने पर पहनती हैं. यह समर ड्रेसेज़, लॉन्ग स्कर्ट्स या एथनिक आउटफिट्स के साथ बहुत अच्छा लगता है.