Year Ender 2025: सॉफ्ट लॉन्चिंग से लेकर फ्लडलाइटिंग डेटिंग तक, इस साल इन रिलेशनशिप ट्रेंड ने खूब मचाया बवाल

साल 2025 रिश्तों के मायने बदलने वाला साल बनकर उभरा. प्यार अब सिर्फ़ दिल की बात नहीं रहा, बल्कि ट्रेंड, टर्म्स और सोशल बिहेवियर का हिस्सा बन गया. कभी सॉफ्ट लॉन्चिंग के ज़रिए बिना नाम लिए रिश्ते दिखाए गए, तो कभी फ्लडलाइटिंग डेटिंग में पहली मुलाकात में ही सारी ज़िंदगी की कहानी खोल दी गई.;

( Image Source:  AI SORA )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 23 Dec 2025 5:13 PM IST

साल 2025 अब विदा लेने की तैयारी में है. यह साल किसी रोलर कोस्टर राइड की तरह रहा-कभी खुशियां, तो कभी सीख देने वाले अनुभव. खासकर रिश्तों और प्यार की दुनिया में इस साल कई ऐसे नए ट्रेंड्स सामने आए, जिन्होंने लोगों की सोच ही बदल दी. डेटिंग अब सिर्फ़ “आई लव यू” तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें ईमानदारी, भावनाएं, भविष्य की प्लानिंग और छोटे-छोटे प्यार भरे इशारे भी शामिल हो गए.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कुछ ट्रेंड्स ने दिल जीता, तो कुछ ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. चलिए,जानते हैं 2025 के उन 5 सबसे चर्चित रिलेशनशिप ट्रेंड्स, जिन्होंने प्यार को नया चेहरा दिया.

डेट विद मी: साथ बैठकर ज़िंदगी की बातें

डेट विद मी (DWM) सिर्फ़ डेट पर जाने का ट्रेंड नहीं, बल्कि साथ मिलकर ज़िंदगी को समझने का तरीका है. इस सोच में कपल सिर्फ़ हंसी-मज़ाक तक सीमित नहीं रहते, बल्कि अपने डर, सपने और भविष्य की चुनौतियों पर भी खुलकर बात करते हैं. इस ट्रेंड में रिश्ते की नींव ईमानदारी और सपोर्ट पर रखी जाती है. चाहे करियर की चिंता हो या निजी मुश्किलें, दोनों एक-दूसरे का साथ देने का वादा करते हैं. यही वजह है कि 2025 में इसे परिपक्व रिश्तों का प्रतीक माना गया.

फ्लडलाइटिंग डेटिंग

सोचिए, आप पहली या दूसरी डेट पर गए हैं और सामने वाला अचानक अपनी पूरी ज़िंदगी की दुखभरी कहानी खोलकर रख देता है. बचपन की तकलीफें, पुराने रिश्तों के ज़ख्म और दिल टूटने के किस्से- सब कुछ एक साथ. इसी ट्रेंड को कहा गया फ्लडलाइटिंग डेटिंग. यह नाम इसलिए पड़ा क्योंकि जैसे तेज़ रोशनी में सब कुछ साफ दिखने लगता है, वैसे ही इंसान अपनी सारी भावनाएं एक झटके में सामने रख देता है. शुरुआत में यह ईमानदारी लग सकती है, लेकिन कई बार यह रिश्ते को इंबैलेंस कर देती है. प्यार की जगह सहानुभूति हावी हो जाती है और रिश्ता बोझिल लगने लगता है. इसलिए इसे 2025 का एक बड़ा “रेड फ्लैग” भी माना गया.

सॉफ्ट लॉन्चिंग रिलेशनशिप: प्यार का धीमा ऐलान

हर कोई अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर तुरंत दिखाना नहीं चाहता. इसी सोच से आया सॉफ्ट लॉन्चिंग रिलेशनशिप ट्रेंड. इसमें लोग अपने रिश्ते का खुलासा धीरे-धीरे करते हैं. कभी हाथ थामे फोटो, जिसमें चेहरा न दिखे, या फिर ऐसी तस्वीर जिसमें साथ कोई है, लेकिन पहचान साफ न हो. यह तरीका लोगों को प्राइवेसी देता है और रिश्ते को भीड़ की नज़रों से बचाकर रखता है.

माइक्रो-मैन्स

हर कोई बड़े सरप्राइज़ या महंगे गिफ्ट नहीं चाहता. 2025 में लोगों ने समझा कि प्यार का असली मज़ा छोटी चीज़ों में है. इसी सोच से आया माइक्रो-मैन्स ट्रेंड. इसमें पार्टनर एक-दूसरे को रोज़मर्रा की छोटी खुशियों से स्पेशल महसूस कराते हैं. कभी मज़ेदार मीम भेजना, कभी पसंदीदा गाने की प्लेलिस्ट शेयर करना, तो कभी “ख्याल रखना” का छोटा सा मैसेज. ये छोटे-छोटे इशारे रिश्ते को गहराई देते हैं और बिना ज़्यादा दिखावे के प्यार को मज़बूत बनाते हैं.

फ्यूचर प्रूफिंग डेटिंग ट्रेंड

2025 में लोगों का फोकस सिर्फ़ आज पर नहीं, बल्कि आने वाले कल पर भी रहा. फ्यूचर प्रूफिंग ट्रेंड में लोग ऐसे साथी की तलाश करते हैं, जो लंबे समय तक साथ निभा सके. खासतौर पर महिलाएं ऐसे पार्टनर चाहने लगीं, जो भावनात्मक स्थिरता दे, भरोसेमंद हो और भविष्य की सुरक्षा का अहसास कराए. जल्दबाज़ी वाली डेटिंग से हटकर लोग अब सोच-समझकर रिश्ते बना रहे हैं, जो समय की कसौटी पर खरे उतर सकें.

Similar News