Year Ender 2025: Pookie से लेकर Nonchalant तक, GenZ के इन स्लैंग ने किया मिलेनियल का माथा खराब
डिजिटल स्पेस में हर साल शब्दों का मतलब ही नहीं, उनका मिज़ाज भी बदल जाता है. साल 2025 में यह बदलाव और तेज़ हो गया. Gen-Z ने बातचीत, मज़ाक, तंज और अपनी सोच को जाहिर करने के लिए ऐसी भाषा गढ़ी, जो सुनने में कभी अजीब, कभी मज़ेदार और कभी चौंकाने वाली लगी. अगर आप इन शब्दों से अनजान हैं, तो लगेगा मानो सोशल मीडिया पर कोई बिल्कुल नई जुबान चल रही हो. लेकिन Gen-Z की दुनिया में यही स्लैंग्स पहचान, पर्सनैलिटी और सोच का आईना बन चुके हैं.;
स्क्रॉल करते-करते अगर अचानक लगे कि सामने वाला हिंदी-इंग्लिश नहीं बल्कि किसी एलियन भाषा में बात कर रहा है, तो घबराइए मत, यह 2025 की Gen-Z डिक्शनरी है. इस साल सोशल मीडिया पर Pookie, Nonchalant, It’s giving, Aura Farming जैसे शब्द ऐसे उछले कि मिलेनियल्स गूगल खोलने पर मजबूर हो गए. हर रील, हर मीम और हर चैट में ये स्लैंग्स घुस आए और देखते-देखते बातचीत का पूरा टोन ही बदल दिया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
Year Ender 2025 में हम आपको ले चलते हैं उस शब्दों वाली दुनिया में, जहां तारीफ भी कोड लैंग्वेज में होती है और तंज भी ट्रेंडिंग टर्म्स में. जानिए वे कौन-से Gen-Z स्लैंग्स हैं, जिन्होंने 2025 में इंटरनेट पर धूम मचाई और मिलेनियल्स का माथा घुमा दिया.
ब्रेन रॉट
यह शब्द उस हालत को बयान करता है, जब बिना मतलब के शॉर्ट वीडियो, मीम्स और लो-एफर्ट कंटेंट देखते-देखते दिमाग सुन्न हो जाता है. आप थक जाते हैं, लेकिन फोन बंद नहीं कर पाते- यही है ब्रेन रॉट.
मेन कैरेक्टर
यह एक पॉजिटिव सोच है. मतलब-खुद को साइड रोल में न रखकर अपनी लाइफ को कंट्रोल में लेना, सेल्फ-लव और कॉन्फिडेंस के साथ जीने को मेन कैरेक्टर कहते हैं.
वाबी-साबी
जापान से निकली यह सोच TikTok के ज़रिए ट्रेंड में आई. वाबी-साबी अधूरेपन, सादगी और असलीपन को अपनाने की बात करता है- फिल्टर वाली दुनिया के खिलाफ एक शांत सोच.
पूकी
दोस्त, पार्टनर या पेट के लिए इस्तेमाल होने वाला यह पूकी शब्द 2025 में भी Gen-Z का फेवरेट बना रहा. इसका मतलब प्यारा और बेहद खास होता है.
एनपीसी
गेमिंग से निकला यह शब्द अब उन लोगों पर तंज कसने के लिए बोला जाता है, जो बिना सोचे-समझे ट्रेंड फॉलो करते हैं. जिनकी कोई अलग पहचान नहीं दिखती, उन्हें NPC कहा जाता है.
नॉनचैलेंट
'नॉनचैलेंट' का मतलब बेपरवाह, सैड और मस्तमौला या शांत रहना है. खासकर ऐसे कंडीशन में जहां एक्साइटमेंट दिखना चाहिए, लेकिन व्यक्ति दिखावा करता है कि उसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
6-7
6-7 का कोई तय मतलब नहीं है. यह एक गाने से निकला और फिर अंदरूनी मज़ाक बन गया. Gen-Z और Gen-Alpha को इसका बे-मतलब होना ही सबसे ज्यादा मज़ेदार लगता है, जबकि बड़ी पीढ़ी अक्सर कन्फ्यूज रह जाती है.
जेस्टी
जो लोग जरूरत से ज्यादा एक्सप्रेसिव या ड्रामेटिक होते हैं, उनके लिए यह शब्द बोला जाता है. कभी मज़ाक में, कभी हल्की चुटकी के तौर पर जेस्टी कहा जाता है.
औरा फार्मिंग
इसका मतलब इतना रिलैक्स्ड और बेफिक्र दिखना कि लोग आपकी वाइब से ही अट्रैक्ट हो जाएं. यह ट्रेंड एक वायरल वीडियो से उठा और फिर हर जगह छा गया. जैसे औरा फार्मिंग का दूसरा नाम सलमान खान है.
इट्स गिविंग
किसी चीज़ का असर या फील बतानी हो तो Gen-Z कहते हैं इंट्स गिविंग लग्जरी.अब यह सोशल मीडिया की सबसे कॉमन एक्सप्रेशन बन चुकी है.