पीरियड्स के बाद सफेद पानी क्यों आता है, जानें कब परेशानी बन सकता है व्हाइट डिस्चार्ज?
पीरियड्स खत्म होने के बाद कई महिलाओं को सफेद पानी यानी वजाइनल डिस्चार्ज नजर आता है, जिसे देखकर अक्सर मन में चिंता होने लगती है. कुछ महिलाएं इसे किसी बीमारी का संकेत मान लेती हैं, तो कुछ इसे बिल्कुल सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देती हैं.;
कई महिलाओं को पीरियड्स खत्म होने के बाद सफेद पानी (वजाइनल डिस्चार्ज) आने लगता है, जिसे लेकर मन में कई सवाल और डर पैदा हो जाते हैं. कुछ महिलाएं इसे बीमारी का संकेत मान लेती हैं, तो कुछ इसे नजरअंदाज कर देती हैं. जबकि सच यह है कि पीरियड के बाद सफेद पानी आना कई बार शरीर की नॉर्मल और हेल्दी प्रोसेस का हिस्सा होता है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
लेकिन कुछ कंडीशन में यह किसी इंफेक्शन या हार्मोनल समस्या की ओर भी इशारा कर सकता है. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि कब यह सामान्य है और कब सावधान होने की जरूरत है.
पीरियड के बाद भी आता है सफेद पानी?
पीरियड्स खत्म होने के बाद सफेद पानी आ सकता है. दरअसल, यह योनि की प्राकृतिक सफाई प्रक्रिया का हिस्सा होता है. शरीर खुद को इंफेक्शन से बचाने और वेजाइना को हेल्दी रखने के लिए डिस्चार्ज रिलीज करता है. यह हर महिला में कम-ज्यादा मात्रा में हो सकता है.
पीरियड के बाद सफेद पानी क्यों आता है?
पीरियड्स के बाद सफेद पानी आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे-
- हार्मोनल बदलाव: पीरियड के बाद एस्ट्रोजन हार्मोन बढ़ता है, जिससे डिस्चार्ज बढ़ सकता है.
- ओव्यूलेशन की तैयारी: शरीर अगली साइकिल के लिए खुद को तैयार करता है.
- वेजाइना की सफाई: यह बैक्टीरिया और गंदगी को बाहर निकालने का नैचुरल तरीका है.
- तनाव या डाइट में बदलाव: मानसिक तनाव और खानपान का असर भी डिस्चार्ज पर पड़ता है.
पीरियड के बाद सफेद पानी आना कब नॉर्मल है?
अगर डिस्चार्ज सफेद या लाइट ट्रांसपेरेंट हो, तो इसे नॉर्मल माना जाता है. कोई तेज बदबू, खुजली, जलन या दर्द न हो और नॉर्मल फ्लो हो, ये सभी साइन बॉडी के हेल्दी होने के साइन हैं.
पीरियड के बाद सफेद पानी आना कब नॉर्मल नहीं है?
अगर सफेद पानी के साथ ये लक्षण दिखें, तो सावधान हो जाना चाहिए. पीली, हरी या ग्रे रंग की डिस्चार्ज, तेज या सड़ी हुई बदबू, खुजली, जलन या सूजन, पेशाब करते समय दर्द, डिस्चार्ज बहुत ज्यादा और लगातार बना रहना. ये लक्षण फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन की ओर इशारा कर सकते हैं.