Begin typing your search...

पीरियड्स में सेक्‍शुअल रिलेशन सही या गलत, जानें इस दौरान इंटिमेट होने से क्या होता है?

क्या आपके भी मन में यही सवाल आता है कि पीरियड्स में सेक्‍शुअल रिलेशन बनाना चाहिए या नहीं? इस बात को लेकर लोगों में तरह-तरह की राय है, लेकिन सच कुछ और ही है. सवाल यह है कि क्या पीरियड्स में इंटिमेट होना सेहत के लिए नुकसानदायक है या फिर यह सुरक्षित हो सकता है? चलिए जानते हैं इस टॉपिक पर मेडिकल साइंस क्या कहता है और इस दौरान शरीर में क्या-क्या बदलाव होते हैं.

पीरियड्स में सेक्‍शुअल रिलेशन सही या गलत, जानें इस दौरान इंटिमेट होने से क्या होता है?
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 Dec 2025 4:37 PM IST

पीरियड्स को लेकर हमारे समाज में आज भी कई तरह की धारणाएं और झिझक जुड़ी हुई हैं. खासकर जब बात सेक्‍शुअल रिलेशन की आती है. यही वजह है कि यह सवाल अक्सर मन में आता है, लेकिन खुलकर पूछा नहीं जाता है. क्या पीरियड्स में इंटिमेट होना सही है या गलत? इस दौरान सेक्स करने से क्या होता है?

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस सवाल के जवाब में कुछ लोग इसे सेहत के लिए नुकसानदायक मानते हैं. ऐसे में पूरी जानकारी न होने के चलते महिलाएं अक्सर कंफ्यूजन में रहती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको साइंस के नजरिए से समझाएंगे कि पीरियड्स के दौरान सेक्‍शुअल रिलेशन बनाने से शरीर पर क्या असर पड़ता है और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें :कौन है कथावाचक इंद्रेश की दुल्हन शिप्रा का Ex Husband, सोशल में Viral तस्वीरों ने बनाया नया तमाशा? जानें Viral दावों का सच

पीरियड में सेक्स करने की इच्छा क्यों बढ़ जाती है?

दरअसल, इस समय शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलावों की वजह से कुछ महिलाओं में इच्छा थोड़ी बढ़ सकती है. पीरियड्स के दौरान पेल्विक एरिया में ब्लड फ्लो ज्यादा हो जाता है, जिससे वहां सेंसिटिविटी बढ़ती है. इसी कारण कुछ महिलाओं को इस दौरान ज्यादा मन करता है.

पीरियड में इंटिमेट होना चाहिए या नहीं?

दरअसल पीरियड में इंटिमेट होना पर्सनल चॉइस है. अक्सर कुछ महिलाएं हाइजीन के चलते फिजिकल रिलेशन नहीं बनाती हैं, लेकिन ऐसा कहीं प्रूफ नहीं हुआ है कि इन दिनों सेक्सुअल इंटरकोर्स नहीं कर सकते हैं.

क्या पीरियड्स के दौरान सेक्स है सेफ?

पीरियड्स के दौरान हाइजीन मेंटेन करना बेहद जरूरी है. साफ-सफाई का ध्यान रख सेक्‍शुअल रिलेशन सेफ होता है. लेकिन इस समय शरीर में कुछ ऐसे बदलाव होते हैं, जिनके बारे में जानना जरूरी है. पीरियड्स के दौरान सर्विक्स थोड़ा खुला रहता है, जिससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही वेजाइना का पीएच लेवल भी सामान्य से बदल जाता है, जिससे बैक्टीरिया जल्दी बढ़ सकते हैं.

कंडोम का इस्तेमाल है जरूरी

पीरियड के दौरान अगर आप इंटिमेट होते हैं, तो इंफेक्शन का खतरा रहा है. इसलिए इस दौरान प्रोटेक्शन यूज करना चाहिए. कंडोम के इस्तेमाल से इंफेक्शन के साथ-साथ अनवॉन्टेड प्रेग्नेंसी से भी बचा जा सकता है.


हेल्‍थ
अगला लेख