5 रुपये वाला ये शैंपू लगाते हैं Saiyaara के Ahaan Panday, बताया अपने खूबसूरत बालों का राज़
सैयारा फिल्म से अहान पांडे रातों रात स्टार बन गए हैं. हर जगह उनकी बातें हो रही हैं. खासतौर पर फिल्म में उनका हेयरस्टाइल काफी वायरल हो रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके बाल इतने सिल्की कैसे हैं? अहान अपने बालों में महंगे प्रोडक्ट नहीं लगाते हैं.;
जब किसी एक्टर का डेब्यू होता है, तो ऑडियंस सिर्फ़ उसकी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि उसके लुक, स्टाइल और पर्सनैलिटी से भी इंस्पायर्ड होती है. अहान पांडे जिन्होंने हाल ही में मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से डेब्यू किया है, इसी का बेहतरीन उदाहरण हैं. वह अपनी पहली ही फिल्म से सुर्खियां बटोर रहे हैं.
खासतौर पर उनके लंबे, बिखरे, रफ बालों ने सबका ध्यान खींचा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन खूबसूरत बालों का राज़ क्या है? इस बारे में खुद अहान पांडे ने बताया था कि वह अपने बालों में महंगे प्रोडक्ट नहीं बल्कि सस्ता शैंपू लगाते हैं.
अहान के खूबसूरत बालों का राज़
अहान ने अपनी बहन अलाना पांडे के यूट्यूब चैनल पर बताया था कि वह अपने बालों में क्या लगाते हैं. एक्टर हेड एंड शोल्डर शैंपू यूज करते हैं. महीने में एक-दो बार कंडीशनर लगाते हैं और उनकी मां हर 2-3 हफ़्ते में मेरे बालों में तेल लगाती हैं.
अहान का हेयर केयर रूटीन?
अहान पांडे एक ऐसे नए स्टार हैं, जो दिखने में जितने स्टाइलिश हैं, उतने ही सिंपल भी. 2023 में जब अहान अपनी बहन अलाना पांडे के यूट्यूब चैनल पर नज़र आए, तो उनके फैंस को पहली बार उनके रियल पर्सनैलिटी की झलक मिली. इस दौरान उन्होंने अपने बालों के बारे में बताया था. अहान ने कहा था कि उनका कोई हेयर केयर रूटीन नहीं है.
सैयारा लुक की कहानी
सैयारा फिल्म में अहान के हेयरस्टाइल के पीछे की कहानी उनके हेयरस्टाइलिस्ट ने बताई थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि ' बालों का किरदार की कहानी में बड़ा रोल होता है. ये उसकी खामोश ज़ुबान होते हैं और मोहित सूरी जैसे डायरेक्टर के साथ काम करना, जहां हर छोटी बात मायने रखती है, एक खास एक्सपीरियंस रहा. हमने कई लुक टेस्ट किए, हर डिटेल पर ध्यान दिया और तब जाकर मिला कृष: रॉ. रग्ड. नैचुरल. सेक्सी.