Mouni Roy का Cannes 2025 में जलवा, डायमंड मल्टी-लेयर नेकलेस के साथ ग्लैमर और ग्रेस का बेहतरीन बैलेंस

मौनी ने साइड-पार्टेड स्लिक बन में अपने बालों को स्टाइल किया, जिसमें साइड स्वेप फ्रिंज उनके चेहरे को निखार रहे थे. उनका मेकअप भी कमाल का था. काजल से सजी गहरी आंखें, मस्कारा से हाईलाइटेड आईलेसेस, परफेक्ट शेप में डिफाइंड आईब्रो, ब्रोंज़ी और ग्लोइंग स्किन टोन, न्यूड लिप शेड.;

( Image Source:  Instagram : imouniroy )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि ग्लैमर और एलिगेंस को कैसे बखूबी बैलेंस किया जाता है. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर उनकी एंट्री ने सबका ध्यान खींच लिया. चोपार्ड द्वारा ऑर्गनाइज एक एक्सक्लूसिव और हाई-प्रोफाइल ईविंग गाला में मौनी अपने स्टनिंग लुक से छा गईं. लुक्स के डिटेल्स की बात करें तो, मौनी रॉय ने डार्क नेवी और ब्लैक कलर का ऑफ-शोल्डर गाउन चुना, जिसमें था थाई-हाई स्लिट, जिसने उनके एलिगेंट फिगर को और निखारा. इस ड्रेस को मशहूर स्टाइलिस्ट कैरोलीन कॉउचर ने स्टाइल किया था, जिसमें टाइमलेस एलिगेंस और बोल्डनेस का खूबसूरत तालमेल देखने को मिला. 

लुक की असली शोस्टॉपर

मौनी के लुक की सबसे अट्रैक्टिव बात थी उनका चमचमाता हीरे का मल्टी-लेयर नेकलेस जो रोशनी में झिलमिला रहा था और उनके पूरे पहनावे को एक रॉयल टच देने में कामयाब रहा. नीलम जड़ी कॉकटेल रिंग भी उनके लुक में ऐड की गई जो लुक को और रॉयल बना रही थी. ये एक्सेसरीज़ मशहूर लक्ज़री ब्रांड चोपार्ड की थीं, जो दुनियाभर की A-लिस्ट हस्तियों की पहली पसंद मानी जाती हैं.

यूजर्स का ऐसा रहा रिएक्शन 

वहीं उनके फैंस को उनका कांन्स का यह लुक बेहद पसंद आ रहा है, वहीं कुछ लोगों ने एक बार फिर उनकी सर्जरी का मुद्दा सोशल मीडिया पर उठाया है. एक फैन ने कहा, 'कोई बार बार इतना खूबसूरत कैसे लग सकता है. दूसरे ने कहा, 'हर मोमेंट पर तुम्हें देखकर प्राउड फील होता है. एक यूजर ने उनके तारीफ करते हुए उनकी सर्जरी का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा, 'मौनी तुम मुझे बहुत पसंद हो लेकिन शायद यह सर्जरी कुछ गलत हो गई है.'

मेकअप और हेयरस्टाइल 

मौनी ने साइड-पार्टेड स्लिक बन में अपने बालों को स्टाइल किया, जिसमें साइड स्वेप फ्रिंज उनके चेहरे को निखार रहे थे. उनका मेकअप भी कमाल का था. काजल से सजी गहरी आंखें, मस्कारा से हाईलाइटेड आईलेसेस, परफेक्ट शेप में डिफाइंड आईब्रो, ब्रोंज़ी और ग्लोइंग स्किन टोन, न्यूड लिप शेड. इन सभी एलिमेंट्स ने मिलकर मौनी के लुक को एक कंप्लीट, हाई-फैशन रेड कार्पेट ग्लैमर लुक में बदल दिया. मौनी रॉय ने न केवल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का रिप्रेजेंट किया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि फैशन, ग्रेस और ग्लैमर का सही फ्यूजन कैसे पेश किया जाता है. रेड कार्पेट पर उनकी मौजूदगी ने ये साबित कर दिया कि वह हर बड़े इवेंट के लिए एक परफेक्ट फैशनिस्टा हैं, और क्यों हर बार उनका स्टाइल स्टेटमेंट चर्चा का विषय बन जाता है. 

Similar News