Miu Miu डिज़ाइन में Janhvi Kapoor का ग्लैमरस अंदाज, टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर छाई
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पुराने ज़माने के ग्लैमर का एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, जब जहान्वी कपूर एक ख़ास मिउ मिउ डिज़ाइन में पहुंची.;
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर इस बार दर्शकों को पुराने दौर का जादू देखने को मिला. जब जहान्वी कपूर अपने ख़ास Miu Miu डिज़ाइन वाले गाउन में पहुंची, तो सबकी नज़रें उन पर थम गईं. जहान्वी हमेशा से अपने एक्सपेरिमेंटल और अलग अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं, और इस बार भी उन्होंने एक ऐसा आउटफ़िट चुना जिसने भारतीय पारंपरिक भावनाओं को आधुनिक फैशन की नई भाषा में बदल दिया. यह गाउन दिखने में बिल्कुल साड़ी जैसा नहीं था, लेकिन इसकी ड्रेपिंग और प्लीट्स इतनी खूबसूरती से बनाई गई थीं कि उसने तुरंत साड़ी की याद दिला दी. मानो वेस्टर्न स्टाइल और भारतीय परंपरा एक साथ मिलकर एक नया रूप बना रहे हों.
गाउन हाथीदांत (ivory) रंग के कपड़े से बना था, जिस पर हल्के और नाज़ुक पोल्का-डॉट पैटर्न उसे और भी अट्रैक्टिव बना रहे थे. इसमें नर्मी और मज़बूती दोनों का बैलेंस्ड था. एक तरफ़ यह कम्फर्ट और बहता हुआ लग रहा था, तो दूसरी तरफ़ इसकी बनावट बेहद सटीक और मूर्तिकला जैसी दिख रही थी. इस गाउन की सबसे ख़ास बात उसका वन-शोल्डर डिज़ाइन था, जिसने पूरे लुक में ड्रामा जोड़ दी. वहीं कमर पर फिटिंग ने जहान्वी की बॉडी शेप को और उभारा और आउटफ़िट को एक सटीक परिभाषा दी.
ये भी पढ़ें :मुग़ल शाही रसोई या मराठा दरबार की देन? क्या है चांदी से लिपटी बर्फी काजू कतली का इतिहास
विंटेज स्टाइल ब्रोच
एक्सेसरीज़ ने इस पूरे लुक को और भी खास बना दिया, कमर पर लगाया गया विंटेज स्टाइल का ब्रोच (Brooch) बिना ज़्यादा चमक-दमक के पहनावे में एक चमक जोड़ रहा था. वहीं, फर स्टोल ने पुराने ज़माने के हॉलीवुड स्टाइल का मज़ेदार टच दिया. इन दोनों एक्सेसरीज़ ने गाउन के रेट्रो मूड को और भी खूबसूरत बना दिया. इन सब चीज़ों का असर यह हुआ कि जहान्वी का पूरा लुक एक तरह की सिनेमेटिक एनर्जी से भर गया. ऐसा लगा मानो वह पुराने हॉलीवुड के सेट से निकलकर सीधे आज के इंटरनेशनल रेड कार्पेट पर चली आई हों.
ज्वेलरी का खास टच
मेकअप और हेयरस्टाइल भी लुक के साथ पूरी तरह मेल खाते थे. जहान्वी ने हल्के ब्रोंज शेड का मेकअप चुना, जो उनकी स्किन पर बेहद स्वाभाविक और निखरा हुआ लग रहा था. उनके बालों को रेट्रो स्टाइल वेव्स में सजाया गया, जिसने उन्हें 1950 के दशक की किसी ग्लैमरस हीरोइन जैसा बना दिया. इसके अलावा, झुमके और ब्रोच जैसे प्राचीन अंदाज़ के ज्वेलरी ने आउटफ़िट को एक खास टच दिया. इस पूरे लुक के पीछे स्टाइलिस्ट रिया कपूर का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने इस आउटफ़िट को बहुत सोच-समझकर ऐसे ढाला कि यह दिखने में मिनिमल लगे, लेकिन रेड कार्पेट पर उतना ही शानदार भी दिखे.