बॉस रहेगा आपसे खुश, नहीं होगी तू-तू मैं-मैं, जरूर जानें ये टेकनीक
बॉस को खुश रखने के लिए टीम प्लेयर बनें. अपने साथ काम करने वालों को सपोर्ट करें और उनके साथ मिलकर काम करें. टीम लीडिंग के लिए टीम के भीतर मजबूत रिश्ते बनाना आपके लिए अच्छा होता है.;
ऑफिस में काम करने में कई तरह की परेशानियां आती हैं. वहीं, ऑफिस का माहौल अच्छा रहे, इसके लिए बॉस और वर्कर के बीच का रिश्ता मायने रखता है. बेशक ऑफिस रिश्ते निभाने वाली जगह नहीं है. यहां भावनाएं मायने नहीं रखती हैं, लेकिन इस बात को भूलना नहीं चाहिए कि आपसी समझ के जरिए काम को आसान बनाया जा सकता है.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी बॉस के साथ बहस न हो, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. छोटी-छोटी चीजों के जरिए आप अपने बॉस के करीबी बन सकते हैं. चलिए जानते हैं बॉस को खुश रखने के आसान टिप्स.
पॉजिटिव साइड देखें
अक्सर हम लोगों के बुरे साइड पर ध्यान देते हैं, लेकिन नौकरी के दौरान ऐसा करने से आपको दिक्कत हो सकती है. इस ही तरह बॉस की खराब चीजों को नजरअंदाज करना चाहिए.आपको उनकी पॉजिटिव साइड देखनी चाहिए. इसके जरिए आपकी अपने बॉस से अच्छी बनेगी.
बॉस की टेंशन समझें
आपको यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि आपके बॉस के ऊपर भी एक बॉस है, जिसे खुश रखना आपके बॉस का काम है. इसलिए आपको अपने बॉस का पूरा साथ देना चाहिए. टारगेट को पूरा करके दें. इससे बॉस और हायर लेवल के बॉस के बीच आपकी इमेज बनी रहेगी. साथ ही, कद भी ऊंचा रहेगा.
सॉल्यूशन मेकर बनें
अगर कुछ समस्याएं आती हैं, तो आपको परेशानी नहीं बतानी है. इसके बजाय सॉल्यूशन दें. इससे पता चलता है कि आप चीजों के बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं और चुनौतियों को हल करने में लगे हुए हैं. इससे आप एक प्रॉब्लम मेकर नहीं बल्कि परेशानियों को हल करने वाले के तौर पर देखे जाएंगे.
अपडेट देते रहें
अक्सर हम काम के अपडेट देना भूल जाते हैं. इसके चलते बॉस गुस्सा होने लगते हैं. इसलिए आपको हर जरूरी प्रोजेक्ट के बारे में अपडेट देना चाहिए. इससे यह पता चलेगा कि आप अपने काम के लिए ईमानदार हैं. साथ ही, कामचोरी नहीं करते हैं.