Relationship Tips: सास करने लगेगी बेटी जैसा प्यार, बस बहू रखे इन बातों का ध्यान
यह सच है कि सास-बहू के रिश्ते में थोड़ी सी समझदारी और धैर्य की जरूरत होती है. बहू को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि रिश्ते में प्यार और सामंजस्य बना रहे.

यह बात एकदम सच है कि शादी दो लोगों नहीं बल्कि परिवारों का रिश्ता है, जिसमें कई नए रिश्ते बनते हैं. इनमें सबसे खास रिश्ता सास और बहू का होता है. हालांकि, फिल्मों और टीवी सीरियल्स ने इस रिश्ते को लेकर अलग ही कहानी दिखाई है. जहां दोनों बस एक-दूसरे से लड़ते नजर आते हैं.
शादी के बाद लड़की को नए रिश्तों को समझने में मुश्किल आती है. इसी तरह सास बहू को बेटी तरह और इसके विपरित करना काफी मुश्किल है. लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपकी सास आपको बेटी की तरह प्यार करे, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
रिस्पेक्ट करना है जरूरी
किसी भी रिश्ते में रिस्पेक्ट होना बहुत जरूरी है. जिस तरह आप अपनी मां की इज्जत करती हैं, उसी ही तरह अपनी सास को भी सम्मान दें. हालांकि, ये दोनों की जिम्मेदारी है.
गलतफहमियों से बचे
एक रिश्ते में गलतफहमी सब कुछ खत्म कर सकती है. इसलिए अगर आप किसी बात से परेशान हैं, तो अपने मन में ख्याली पुलाव न बनाएं. इसके बजाय उस बारे में खुलकर बात करें. इससे गलतफहमी दूर हो जाएगी.
बात सुनना है जरूरी
किसी भी रिश्ते में तालमेल बैठाने के लिए एक-दूसरे की बात सुनना बेहद जरूरी है. खासतौर पर अपनी सास की बात सुनें, क्योंकि उम्र के चलते आपकी सास का तजुर्बा ज्यादा हो सकता है. इसके चलते आपको कई चीजों की बेहतर समझ हो सकती है. इतना ही नहीं, इससे आप दोनों के बीच झगड़े और मन-मुटाव भी नहीं होंगे.
सास की सलाह लें
आपको छोटी-छोटी बातों में सास की राय लेनी चाहिए. इससे वे महसूस करेंगी कि आप उनकी अहमियत समझते हैं और उनकी सलाह का सम्मान करते हैं. घर के बाकी सदस्यों के साथ रिश्तों को भी अच्छे से संभालें. ये बात भी सास को भी खुश रखेगा.