Begin typing your search...

यहां शादी में दूल्हे को उल्टा लटका कर की जाती है जूतों से पिटाई, वजह जान दंग रह जाएंगे

शादी दो लोगों नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है, जहां अलग-अलग रीति-रिवाज निभाए जाते हैं. कहीं दूल्हा-दुल्हन को शादी के बाद टॉयलेट नहीं जाने दिया जाता है, तो दूसरी जगह आलू और टमाटर से बारात का स्वागत किया जाता है.

यहां शादी में दूल्हे को उल्टा लटका कर की जाती है जूतों से पिटाई, वजह जान दंग रह जाएंगे
X
( Image Source:  Create By AI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 Nov 2025 3:20 PM IST

शादी हर किसी के जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल होता है. यह वह दिन होता है, जिसके बाद लड़का-लड़की अपने जीवन की नई शुरुआत करते हैं. शादी से जुड़ी रस्मों को निभाने के दोनों दूल्हा-दुल्हन सात जन्मों के हमसफर बन जाते हैं.

दुनिया भर में शादी से जुड़े अलग-अलग रिवाज होते हैं. कुछ रिवाज इतने अजीब होते हैं, जिन्हें सुनकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे. कहीं शादी के लिए दूल्हे को जूते से पीटने से लेकर महिलाओं को कोड़ों से मारा जाता है.

दूल्हे को जूते से मारने का रिवाज

सोचिए क्या हो जब आशीर्वाद के लिए दूल्हे को पैसे, गिफ्ट और कामनाओं के बदले जूतों से मारा जाए? शायद ये सुनकर आपको अजीब लगे, लेकिन यह सच है. एक देश ऐसा भी है, जहां यह रिवाज निभाया जाता है.

दक्षिण कोरिया में निभाया जाता है रिवाज

यह रिवाज दक्षिण कोरिया में निभाया जाता है, जहां दूल्हे को जूतों से पीटा जाता है. इतना ही नहीं, दूल्हे को डंडो से उल्टा लटकाकर पीटा जाता है. दक्षिण कोरिया में इस रस्म की शुरुआत दूल्हे के जूते उतारने से होती है. इसके बाद लड़के के दोस्त उसे उल्टा लटकाते हैं. फिर दूल्हे के तलवों पर जूतों, डंडो और एक मछली येलो कार्विन से मारने की प्रथा है.

मर्दानगी का देते हैं सबूत

दक्षिण कोरिया में इस रस्म के जरिए दूल्हे की मर्दानगी देगी जाती है. इस दौरान दूल्हे को जमकर पीटा जाता है. जहां उसके मुंह से चूं तक नहीं निकलती है. इस प्रथा को निभाने का कारण यह है कि इसके जरिए दुल्हन के सामने दूल्हे की मर्दानगी साबित की जाती है.

महिलाओं की होती है कोड़ों से पिटाई

हैमर ट्राइब के लोगों के बीच भी एक शादी से जुड़ा अजीब रिवाज निभाया जाता है. इसमें लड़कियों की कोड़ों से पिटाई की जाती है. लड़कियों को पीटने के लिए माजा नाम का एक ग्रुप होता है. ये लोग अपनी बॉडी को पंख, हार और कंगन से सजाते हैं. इतना ही नहीं, अगर इस दौरान किसी लड़की की पिटाई नहीं होती है, तो वह खुद को पीटने के लिए कहती है. साथ ही, दर्द के चलते किसी भी लड़की को भागने की इजाजत नहीं होती है.




अगला लेख