डरा रहा कोविड-19 का नया वेरिएंट निम्बस! US में बढ़े मामलों से टेंशन, जानें लक्षण और बचने के उपाय

COVID‑19 का नया वेरिएंट Nimbus ( NB.1.8.1) को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने variant under monitoring के रूप में शामिल किया है. जिसे रेजर ब्लेड गला नाम भी दिया गया है. न्यू जर्सी, न्यूयॉक और इलिनोइस सहित कुल 13 अमेरिकी राज्यों में रेजर ब्लेड गला के मरीज पाए गए.;

( Image Source:  META AI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 3 Dec 2025 3:35 PM IST

COVID-19 Variant Razor Blade Throat: दुनिया भर में कोविड-19 के नए-नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं. कोरोना केस में फिस से वृद्धि दर्ज की जा रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अब नए वेरिएंट निम्बस (NB.1.8.1) की पहचान की है, जिसे रेजर ब्लेड गला नाम भी दिया गया है. इसकी पहचान ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट के रूप में हुई है.

अमेरिका में कोविड-19 के नए वेरिएंट रेजर ब्लेड गला के मामले सामने आए हैं. इसके तेजी से फैलता जा रहा है और डॉक्टर्स ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है. यूएस में कोविड के जितने भी केस मिले हैं, उनमें 37 फीसदी NB.1.8.1 के ही हैं.

नए वेरिएंट के बढ़ते केस

ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन शेयरिंग ऑल इन्फ्लूएंजा डेटा (GISAID) ने नए कोविड केस के बारे में जानकारी दी है. पिछले कुछ दिनों से न्यू जर्सी, न्यूयॉक और इलिनोइस सहित कुल 13 अमेरिकी राज्यों में रेजर ब्लेड गला यानी NB.1.8.1 के मरीज पाए गए. वहीं यूके में मरीजों की संख्या 10 फीसदी दर्ज की गई.

इसके अलावा एशियाई देशों में भी कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. चीन, थाईलैंड, भारत और सिंगापुर में मरीजों की संख्या में उछाल आ रहा है. भारत में सोमवार को कोविड की वजह से 100 लोगों की मौत हो गई. हालांकि भारत में फिलहाल NB.1.8.1 का मरीज सामने नहीं आए हैं.

क्या है वेरिएंट निम्बस वायरस?

कोरोना का नया वेरिएंट निम्बस (NB.1.8.1) ओमिक्रॉन का एक सब‑वेरिएंट है. जिसमें स्पाइक प्रोटीन में कुछ नए म्यूटेशंस पाए गए हैं, जो इसे ज्यादा इंफेक्शन फैला सकता है.

यह जनवरी 2025 में पहली बार इसका केस सामने आया और बाद में यह अमेरिका, यूके, यूरोप, एशिया में फैल गया. रेजर-ब्लेड थ्रोट का मतलब है तेज गले का दर्द. इस वजह से इसे .Razor Blade Throat' कहा जाता है.

क्या है लक्षण?

वेरिएंट निम्बस से पीड़ित मरीजों का कहना है कि उन्हें बहुत ज्यादा गले में दर्द होता है. गले में मानो कांच का कोई टुकड़ा फंसा हो. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि दर्द इतना ज्यादा हो सकता है कि बात करना, खाना या पानी पीना भी मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा हल्का-बुखार और खांसी-जुकाम सामान्य लक्षण हो सकते हैं.

ऐसे रखें अपना ध्यान

  • भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर N95 या अच्छी क्वालिटी का मास्क पहनें.
  • हाथों को नियमित रूप से धोएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें.
  • गले में तेज दर्द, बुखार, खांसी जैसे लक्षण महसूस हों तो तुरंत COVID जांच कराएं.
  • संक्रमित व्यक्ति हो तो घर पर अलग रहें और दूसरों से दूरी बनाए रखें.
  • खाने में हेल्दी फूड को शामिल करें.

Similar News