Bhumi Pednekar ने लॉन्च किया प्रीमियम' वॉटर ब्रांड Backbay, सालों से कर रही थी इनवेस्ट, जानिए एक बॉटल की कीमत

भूमि कहती हैं कि वे अगले 4 सालों में 100 करोड़ रुपये का बिज़नेस टारगेट रखती हैं और 15 साल बाद चाहती हैं कि उनका पानी हर घर में पहुंचे. उनका पानी 'सोर्स पर पैक' होता है और इसे इंसानी हाथों से नहीं छुआ जाता, जिससे इसकी शुद्धता बनी रहती है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ मिलकर एक नया और खास बिज़नेस शुरू किया है. दोनों बहनों ने 'बैकबे' नाम से एक न्यू जनरेशन का पेय ब्रांड लॉन्च किया है, जिसका मकसद भारत में सचेत और हेल्दी हाइड्रेशन को एक नया रूप देना है. इस ब्रांड का पहला प्रोडक्ट है 'बैकबे एक्वा', जो हिमालय की प्राचीन तलहटी से निकला हुआ नेचुरल मिनरल वाटर है. यह पानी अपनी शुद्धता और नेचुरल मिनरल्स जैसे मैग्नीशियम, कैल्शियम और पोटेशियम के लिए मशहूर है.

भूमि ने एक इंटरव्यू में बताया, 'हमारा खुद का प्लांट हिमाचल प्रदेश में है. हमने इसे अपनी मेहनत से तैयार किया है और हमें इस पर गर्व है.  खास बात यह है कि हमारे यहां वर्कफोर्स का लीडरशिप महिलाएं करती हैं, ताकि हम अपने ब्रांड में जेंडर इक्विटी जैसे वैल्यूज को भी शामिल कर सकें. हमारी प्लांट क्षमता इतनी है कि हम रोज़ाना 45,000 बॉक्स तैयार कर सकते हैं.'

एनवायरनमेंट को ध्यान में रखकर पैकेजिंग

'बैकबे एक्वा' पारंपरिक प्लास्टिक या कांच की बोतलों के बजाय पर्यावरण-अनुकूल पैकेजिंग का इस्तेमाल करता है. यह पानी हल्के और पूरी तरह से रीसायकल होने वाले पेपरबोर्ड कार्टन में पैक किया जाता है. भूमि ने बताया कि उनकी पैकेजिंग को 'गेबल टॉप पेपर पैकेजिंग'. कहा जाता है और इसके ढक्कन भी बायो-कैप से बने हैं. उन्होंने गर्व से कहा कि इस तरह की पैकेजिंग का इस्तेमाल भारत में करने वाली वे इकलौती कंपनी हैं. 

कीमत और वेरिएंट

भूमि और समीक्षा ने बताया कि वे पानी के अलावा स्पार्कलिंग वॉटर भी लाने वाली हैं, जिसमें लीची, पीच और लाइम जैसे फ्लेवर होंगे. अभी के लिए उनके पास दो पैकेजिंग साइज़ हैं 500 मिलीलीटर और 750 मिलीलीटर. 500 मिलीलीटर की कीमत: ₹150 और 750 मिलीलीटर की कीमत ₹200 भूमि ने बताया कि उन्होंने कीमत को इस तरह रखा है कि यह प्रीमियम हो लेकिन फिर भी लोगों की पहुंच में रहे. तुलना के लिए, मार्केट में प्लास्टिक की बोतल वाले प्रीमियम पानी की कीमत ₹90 तक और ग्लास बोतल वाले पानी की कीमत ₹600 तक जाती है. 

कंपनी का विज़न

भूमि कहती हैं कि वे अगले 4 सालों में 100 करोड़ रुपये का बिज़नेस टारगेट रखती हैं और 15 साल बाद चाहती हैं कि उनका पानी हर घर में पहुंचे. उनका पानी 'सोर्स पर पैक' होता है और इसे इंसानी हाथों से नहीं छुआ जाता, जिससे इसकी शुद्धता बनी रहती है. भूमि ने यह भी कहा कि भारतीय कस्टमर्स आजकल एनर्जी ड्रिंक पर बड़ी रकम खर्च करते हैं, तो वे एक ऐसा प्रोडक्ट देना चाहती हैं जो उतना ही ज़रूरी हो, यानी साफ और हेल्दी पानी. उनका फोकस उन जगहों पर है जहां लोग सुरक्षित पानी पीना चाहते हैं- जैसे स्कूल, कॉलेज, कॉर्पोरेट ऑफिस, सिनेमाघर, एयरपोर्ट और होटल. 

सालों से कर रही है इन्वेस्ट

भूमि का कहना है, 'जब मैं किसी बच्चे को प्लास्टिक की बोतल से पानी पीते देखती हूं, तो मेरा मन करता है कि बोतल लेकर कह दूं, ऐसा मत करो.' वह मानती हैं कि जब ऑप्शन मौजूद हो, तो प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें अक्सर हानिकारक केमिकल होते हैं. भूमि ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी कंपनी में खुद ही पैसे लगाए हैं. उन्होंने बताया कि वे 17 साल की उम्र से इन्वेस्ट कर रही हैं. अपनी पहली सैलरी ₹7,000 (जो यशराज फिल्म्स से मिली थी) से ही उन्होंने सेविंग और इन्वेस्टमेंट शुरू किया था. यही समझदारी उन्हें बैकबे जैसे बिज़नेस को खड़ा करने में मदद कर रही है. 

Similar News