पीने की लगी शर्त तो नॉनस्‍टॉप लगा डाले पेग पर पेग, बेंगलुरू में शराब के ओवरडोज से गई युवक की जान; जानें सेहत पर प्रभाव

Bengaluru News: बेंगलुरु में एक शख्स ने अपने दोस्तों से एक बार में शराब की 5 बोतलें पीने की शर्त लगाई, जिसके जीतने के लिए उसने ओवरडोज ले ली. कुछ देर बाद ही उसकी तबियत खराब होने लगी. उसके बाद उसे कोलार जिले के मुलबाग स्थित एक अस्पताल में एडमिट कराया गया. वहीं पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.;

( Image Source:  META AI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 3 Dec 2025 7:05 PM IST

Bengaluru News: शराब की लत बहुत बुरी होती है. इसका हमारे सेहत पर खतरनाक असर पड़ता है, इसके बाद भी युवा से लेकर बुजुर्ग का शराब का सेवन करते हैं. अब कर्नाटक के बेंगलुरु में ड्रिंक करना एक शख्स को भारी पड़ा, जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. यह खबर बेहद डराने वाली है, जिससे सभी को सावधान हो जाना चाहिए.

जानकारी के अनुसार, 21 साल के युवक ने अपने दोस्तों से 10 हजार रुपये की शर्त लगाई थी, जिसे जीतने के लिए उसने शराब की 5 बोतलें पी लीं. मृतक की पहचान कार्तिक के रूप में हुई है, जिसने अपने दोस्त वेंकट रेड्डी, सुब्रमणि सहित तीन अन्यों से शर्त लगाई थी. इन सभी ने कहा था कि अगर उसने एक साथ 5 बोतलें पी लीं तो हम उसे दस हजार रुपये देंगे.

शराब पीकर बिगड़ी हालत

कार्तिक ने शर्त के मुताबिक 5 बोतलें पी लीं, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी तबियत खराब होने लगी. उसके बाद उसे कोलार जिले के मुलबाग स्थित एक अस्पताल में एडमिट कराया गया. वहीं पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और पत्नी ने कुछ दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया था. कार्तिक की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. एक शर्त जीतने के चक्कर में घर का चिराग बुझ गया.

दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज

मृतक के परिजन ने नांगली पुलिस स्टेशन में वेंकट, सुब्रमणि समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, दुनिया भर में हर साल शराब पीने से लगभग 2.6 मिलियन लोग मरते हैं, जो वैश्विक मृत्यु का 4.7 प्रतिशत है.

शराब पीने से सेहत पर प्रभाव

  • शराब का सबसे ज्यादा असर लीवर पर पड़ता है. लगातार पीने से फैटी लिवर, हेपेटाइटिस और लीवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारियाँ हो सकती हैं.
  • शराब मस्तिष्क की कार्यक्षमता को धीमा कर देती है, जिससे सोचने-समझने और निर्णय लेने की क्षमता कमजोर हो जाती है.
  • ज्यादा शराब पीने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है और दिल की धड़कन असामान्य हो सकती है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है.
  • शराब पेट की परत को नुकसान पहुंचाती है, जिससे गैस्ट्रिक प्रॉब्लम्स, अल्सर और भूख न लगने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
  • नियमित शराब सेवन से मुँह, गला, यकृत (लीवर), ब्रेस्ट और आंतों के कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
  • शराब से डिप्रेशन, एंग्जायटी और मूड स्विंग जैसी मानसिक समस्याएं हो सकती हैं.
  • शरीर की इम्युनिटी घटने से बीमारियों से लड़ने की ताकत कम हो जाती है.
  • शराब की लत लगना आसान होता है, और एक बार लत लग जाए तो इसे छोड़ना मुश्किल हो जाता है, जिससे जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ता है.

Similar News