फ्री में Aadhaar Card अपडेट का आखिरी मौका, नहीं तो देने होंगे पैसे, देखिए पूरा प्रोसेस

14 दिसंबर तक आप अपने आधार कार्ड को बिना किसी भुगतान के अपडेट कर सकते हैं. इसके बाद आपको पैसे देकर कार्ड में बदलाव करवाना पड़ेगा. आधार कार्ड में नाम, एड्रेस, नंबर संबंधी मामूली बदलाव को आप फ्री में अपडेट करा सकते हैं. इसलिए कार्ड धारक डेडलाइन से पहले अपने आधार को अपडेट कर लें.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 13 Dec 2024 3:28 PM IST

Aadhaar Card update for free: आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. सरकारी योजना, बैंक अकाउंट खुलना, स्कूल-कॉलेज में एडमिशन या फिर भारतीय होने की पहचान बताने के लिए आधार कार्ड एक आईडी प्रूफ के रूप में काम करता है. वर्तमान समय में इस आईडी प्रूफ का सभी कामों में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन समय-समय पर इसे अपटेड करने की भी जरूरत पड़ती है.

जानकारी के अनुसार, आधार कार्ड में नाम, एड्रेस, नंबर संबंधी मामूली बदलाव को आप फ्री में अपडेट करा सकते हैं. 14 दिसंबर तक आप अपने आधार कार्ड को बिना किसी भुगतान के अपडेट कर सकते हैं. इसके बाद आपको पैसे देकर कार्ड में बदलाव करवाना पड़ेगा. आगे हम आपको ऑनलाइन आधार कैसे अपटेड करते हैं, इसके बारे में बताएंगे.

फ्री में आधार अपटेड की डेडलाइन

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एलान किया है कि आधार अपटेड को ऑनलाइन फ्री में अपडेट करने की सुविधा 14 दिसंबर को बंद हो रही है. इसलिए कार्ड धारक डेडलाइन से पहले अपने आधार को अपडेट कर लें. अगर किसी ने पिछले दस साल से आधार में नई जानकारी नहीं जोड़ी है तो अभी जोड़ सकते हैं. अपडेट करने के लिए आप myAadhaar पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.

डेडलाइन के बाद क्या होगा?

कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड को 14 दिसंबर तक अपडेट करते है तो किसी भुगतान की जरूर नहीं पड़ेगी. 15 दिसंबर, 2024 से ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने पर शुल्क देना होगा. आप ऑफलाइन बदलाव के लिए आधार नामांकन केंद्र पर जा सकते हैं. या फिर पिन कोड का इस्तेमाल करके नजदीकी आधार सेंटर का पता लगा सकते हैं.

ऑनलाइन ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट

  1. आधार कार्ड अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालें, कैप्चा कोड डालें और Sent OTP पर क्लिक कर दें.
  3. लॉग इन करने के बाद पने रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आए OTP को डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  4. फिर आधार अपडेट के ऑप्शन पर जाएं.
  5. आधार कार्ड में आपको जो भी चेंज करना है, उसकी डिटेल भरें और प्रोसेस को आगे बढ़ाएं.
  6. आप कोई आईडी प्रूफ या एड्रेस प्रूफ अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  7. 15 दिन या 30 दिनों के अंदर आपका आधार अपडेट होकर आ जाएगा.

Similar News