बेरहमी की हदें पार, महिला की हत्या कर शव के किए टुकड़े; फिर बोरे में भरकर एक्सप्रेसवे पर छोड़ा
मुंबई एक्सप्रेसवे से दिल दहला देने वाली जानकारी सामने आई. दरअसल एक अज्ञात महिला की हत्या करके शव को बोरे में भरा और उसे बोरे में भरकर एक्सप्रेस वे के नजदीक छोड़ दिया. हालांकि शव के पास से महिला की पहचान के कोई सबूत नहीं मिले हैं.;
मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफाई कर्मी को शिरगांव फाटा एरिया में सोमवार को दो बोरों में भरकर एक महिला का कटा हुआ शव मिला. जिसके बाद व्यक्ति ने इसकी जानकारी तलेगांव दाभाडे पुलिस स्टेशन में दी. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों का कहना है कि महिला की हत्या 2 दिन पहले ही हुई होगी.
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से यह पता चलता है कि हत्या कम से कम दो दिन पहले की गई होगी. ऐसा इसलिए क्योंकी शव सड़ना शुरू हो गया था. हालांकि इस दौरान अधिकारियों को महिला की पहचान के लिए घटनास्थल से कोई सबूत नहीं मिले.
नहीं हुई महिला की पहचान
घटनास्थल से पुलिस को शव के पास मौके से कोई सबूत नहीं मिले. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि महिला की उम्र 30 साल के आसपास हो सकती है. वही अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने शव को दो बड़े बोरों में भरकर एक्सप्रेसव के पास झाड़ियों में छोड़ दिया था. वहीं पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ इस मामले को दर्ज कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भेज दिया गया है. आगे की जांच चल रही है.
हाल ही में उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया था. जहां एक अज्ञात महिला के शव मिलने की जानकारी सामने आई थी. जिसकी उम्र लगभग 30 साल के बीच में थी. महिला का शव ठीक इसी तरह बैग में भरा हुआ पाया गया था.
पेड़ से लटका मिला था शव
वहीं इससे पहले नवी मुंबई से 22 साल का व्यक्ति दो दिन पहले घर से लापता हुआ था. मंगलवार को उस शख्स का शव नवी मुंबई में ही एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. इसपर अधिकारियों ने कहा कि शव पारसिक हिल की ओर जाने वाली सड़क पर एक पेड़ पर पाया गया और पुलिस को सतर्क कर दिया गया.