बच्चों से ज्यादा प्यारा प्रेमी! तीन दिनों तक किया कमरे में बंद, दोनों ने मिलकर किया गर्म चिमटे से वार
ओडिशा में एक मां ने अपने बच्चों के साथ ऐसी क्रूरता को अंजाम दिया है. जिसकी अब चर्चा होना शुरू हो गई है. दरअसल प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाने से रोकने को लेकर मां ने बच्चों के साथ क्रूर व्यवहार किया. उन्हें तीन दिनों तक कमरे में बंद करे रखा और फिर गर्म चिमटे से उनपर वार किया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.;
ओडिशा के भुवनेश्वर में मैत्री विहार थाना क्षेत्र के महावीर इलाके से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल एक मां ने अपने ही बच्चों के साथ ऐसी क्रूरता को अंजाम दिया जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो. बताया गया कि बच्चों ने अपनी मां को उसके प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाने से रोका था. जिसकी उन्हें सजा दी गई.
मिली जानकारी के अनुसार बच्चों के ऐसा विरोध करने पर मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चों पर गर्म चिमटे से वार करना शुरू कर दिया. मामला उजागर होने के बाद इसकी चर्चा पूरे इलाके में होना शुरू हो चुकी है.
रोका तो मिल गई बच्चों को सजा
बताया गया कि आरोपी महिला सुमित्रा मोहापात्रा ने अपने प्रेमी राजू नायक के साथ मिलकर महिला के 11 साल के बेटे और 15 साल की बेटी को गर्म चिमटे से तीन दिनों तक मारा. बच्चों का सिर्फ जुर्म इतना था कि उन्होंने अपनी मां के अवैध संबंध का विरोध बस उनसे किया था. इसी विरोध की सजा उन्हें क्रूरता के रूप में मिली. दोनों ने इस क्रूरता को यही नहीं रोका. बच्चों को कमरे में तीन दिनों तक बंद किए रखा .
पिता ने दर्ज करवाई शिकायत
महिला ने सात महीने पहले प्रेमी के साथ रिश्ते में आई. बात अवैध संबंध तक पहुंच चुकी. जिसका विरोध बच्चों ने किया. मिली जानकारी के अनुसार महिला और प्रेमी दोनों एक ही घर में काम करते थे. प्रेमी राजू नाइक ड्राइवर का काम करता था और उसी फ्लैट में महिला घर के कामकाज करती थी. बच्चों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया. उनके विरोध करने पर दोनों ने मिलकर ऐसी क्रूर सजा देने का फैसला किया. किसी तरह अपनी जान बचा कर बच्चे वहां से भागे और इसकी जानकारी अपने पिता को दी. जिसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पति प्रसन्न मोहापात्र की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिकायत दर्ज की और महिला और उसके प्रेमी राजू नाइक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि बच्चों ने इस मामले में सोमवार को दोनों आरोपियों से बच्चों ने बहस की थी. जिसके बाद राजू ने बच्चों को तीन दिनों के लिए कमरे में बंद किया और उन्हें प्रताड़ित किया. हालांकि दोनों की गिरफ्तारी के बाद बच्चों का इलाज किया जा रहा है. साथ ही पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कर रही है.