एक साल तक पत्नी किडनी बेचने का बनाती रही दबाव, बिकते ही पैसे लेकर हुई फरार

पश्चिम बंगाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने अपने पति की किडनी धोखे से डोनेट करवा दी. इस दौरान डोनेट से जो पैसे मिले उसे लेकर पत्नी फरार हो गई, और किसी दूसरे व्यक्ति के साथ जाकर रहने लगी. जब मामला सामने आया तो पति के परिजन हैरान हो गए मामला पुलिस के पास है. आगे की जांच जारी है.;

( Image Source:  Freepik- Representative Image )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार यहां रहने वाली एक महिला ने अपने पति की किडनी पहले बेची. किडनी बेचकर जो पैसे मिले उन्हें लेकर फरार हो गई. अब इस मामले की जिले में चर्चा हो रही है. जानकारी के अनुसार कपल की 12 साल की बेटी भी है.

पति की किडनी बेच फरार पत्नी

जानकारी के अनुसार महिला पिछले एक साल से अपने पति को किडनी बेचने के लिए मजबूर कर रही थी. उसका कहना था कि इससे जो भी पैसा आएगा उससे वह अपनी कंडिशन को ठीक करने साथ ही उनकी बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ाने पर खर्च करेंगे. उसका एडमिशन किसी अच्छे स्कूल में करवाएंगे. इसके लिए पिछले एक साल से दबाव बना रही थी. पति जब राजी हुआ तो पत्नी सारे पैसे लेकर फरार हो गई.

सारे पैसे लेकर फरार हो गई

जानकारी के अनुसार जब पत्नी की बात मानकर पति ने किडनी डोनेट कर दी तब सर्जरी के बाद 10 लाख रुपये लेकर घर पहुंचा. क्योंकी सर्जरी के बाद बॉडी को रिकवर होने में समय लगता है तो पत्नी ने कहा कि आप आराम करो और जल्द रिकवर हो जाए. इस दौरान कही बाहर भी न जाने की सलाह दी. इस तरह एक दीन बीत गया पत्नी घर से बाहर निकली लेकिन वापस नहीं लौटी. जब पति ने ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि वह पूरे 10 लाख रुपये और कुछ और सामान लेकर फरार हो गई.

पुलिस शिकायत में हुआ खुलासा

इस बात का जब खुलासा हुआ तो पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई और महिला का पता लगवाया गया. खुलासा हुआ कि महिला कोलकाता में अपने लवर के साथ भाग गई थी. उसके साथ रह रही थी. क्योंकी मामला पुलिस तक जा पहुंचा है अब इसपर आगे की जांच जारी है. महिला और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है.

Similar News