उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे आएंगे साथ? CM फडणवीस बोले- ये तो अच्छी बात; जानिए नेताओं ने क्या कहा
Uddhav and Raj Thackeray: राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे दोनों में लंबे समय से राजनीतिक विवाद देखने को मिल रहा है. अब दोनों भाई साथ आने को तैयार हैं. राज के बयान पर उद्धव ठाकरे ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, छोटे-मोटे झगड़ों को खत्म करने के लिए हम तैयार है. उद्धव ने कहा, वैसे तो मेरा भी किसी के साथ झगड़ा नहीं था, लेकिन जो भी गीले-शिकवे थे उन्हें आज मैं खत्म करता हूं.;
Uddhav and Raj Thackeray: महाराष्ट्र में सियासी हलचल देखने को मिल रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे के राजनीतिक रिश्तों की दूरियां एक खत्म होने वाली है. राज ने कहा कि महाराष्ट्र के अस्तित्व के सामने ये सब लड़ाई-झगड़े छोटे नजर आते हैं. साथ आना और काम करना कोई मुश्किल बात नहीं है.
राज के बयान पर उद्धव ठाकरे ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, छोटे-मोटे झगड़ों को खत्म करने के लिए हम तैयार है, लेकिन जो भी महाराष्ट्र के हित के खिलाफ होगा उसे घर बुलाकर खाना नहीं खिलाएंगे. दोनों का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों भाइयों के बयान से सियासत तेज हो गई है.
उद्धव ने रखी शर्त
उद्धव ठाकरे ने भारतीय कामगार सेना की 57वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा, मैं राज के साथ आने को तैयार हूं. मैंने सभी झगड़ों को खत्म कर दिया. क्योंकि मेरी प्राथमिकता महाराष्ट्र की भलाई है. एक साथ आना कोई मुश्किल नहीं है और चचेरे भाई के बीच मनमुटाव महाराष्ट्र और मराठी लोगों के अस्तिव के लिए महंगा साबित हो रहा है.
उन्होंने कहा, पहले आप (राज) तय कर लें कि मैं महाराष्ट्र के हित से समझौता नहीं करूंगा. न ही ऐसे लोगों को अपने घर बुलाने वाला हूं. न उनके घर जाऊंगा, न मंच शेयर करूंगा. उद्धव ने कहा, वैसे तो मेरा भी किसी के साथ झगड़ा नहीं था, लेकिन जो भी गीले-शिकवे थे उन्हें आज मैं खत्म करता हूं.
क्या बोले राज ठाकरे?
राज ठाकरे ने कहा, उद्धव और मेरे बीच विवाद और झगड़े मामूली हैं. इससे बढ़कर महाराष्ट्र है. राज्य में कक्षा 1 से 5 तक हिंदी को अनिवार्य कर दिया गया है. इस फैसले का राज और उद्धव ठाकरे ने विरोध किया है. अब उन्हें लगता है कि अगर महाराष्ट्र के अस्तित्व को बनाए रखना है तो साथ आना पड़ेगा.
संजय राउत का बयान
इस पूरे मामले पर संजय राउत ने कहा, दोनों भाई के बीच राजनीतिक मतभेद जरूर हो सकते हैं, लेकिन दोनों के बीच का रिश्ता आज भी बरकरार है. वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, राज-उद्धव के साथ आने की बात पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, अगर दोनों साथ आते हैं तो विवाद खत्म होगा और ये तो अच्छी बात है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से जब राज और उद्धव के साथ आने पर सवाल किया तो वे नाराज नजर आए. उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज पर ध्यान देना चाहिए. काम की बात करो.