सोशल मीडिया पर क्यों हो रही है इस Viral Bhabhi इतनी चर्चा? किसी ने कहा Marry कनेक्शन तो किसी ने बताया Mumbai Ka Suresh...
पाकिस्तान से सामने आए उमैर वायरल वीडियो की 7 मिनट 11 सेकेंड की क्लिप ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा किया और अब इसी कड़ी में एक के बाद एक नए नाम ट्रेंड करने लगे हैं. हालात ऐसे बन गए हैं कि अफवाह, सनसनी और सर्च ट्रेंड- तीनों एक-दूसरे में घुलते नजर आ रहे हैं.;
सोशल मीडिया इन दिनों एक बार फिर अश्लील वीडियो से जुड़े विवादों के कारण सुर्खियों में है. लगभग हर दिन कोई न कोई नया वायरल दावा सामने आ रहा है, जो कुछ ही घंटों में ट्रेंड बन जाता है. बीते महीनों में 19 मिनट 34 सेकेंड के एक कथित वीडियो ने जिस तरह इंटरनेट पर हंगामा मचाया था, उसकी गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से जुड़े नए वायरल वीडियो चर्चा का केंद्र बन गए हैं.
पहले पाकिस्तान से सामने आए उमैर वायरल वीडियो की 7 मिनट 11 सेकेंड की क्लिप ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा किया और अब इसी कड़ी में एक के बाद एक नए नाम ट्रेंड करने लगे हैं. हालात ऐसे बन गए हैं कि अफवाह, सनसनी और सर्च ट्रेंड- तीनों एक-दूसरे में घुलते नजर आ रहे हैं.
उमैर वायरल वीडियो से शुरू हुआ विवाद
सोशल मीडिया पर उमैर से जुड़ी कथित क्लिप सामने आने के बाद यूजर्स के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. वीडियो की लंबाई को लेकर अलग-अलग दावे किए गए और कई प्लेटफॉर्म्स पर इसे लेकर सर्च तेजी से बढ़ने लगा. हालांकि, वीडियो की सच्चाई और स्रोत को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई.
Fatima Jatoi के नाम से नया बवाल
उमैर वाले मामले की चर्चा ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि पाकिस्तान की एक TikToker महिला Fatima Jatoi से जुड़ा कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल बताया जाने लगा. इस वीडियो को लेकर भी तरह-तरह के दावे किए गए, जिससे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर एक बार फिर हलचल तेज हो गई.
‘Mumbai Suresh MMS’ ने बढ़ाई हलचल
इसी बीच सोशल मीडिया और गूगल ट्रेंड्स पर ‘Mumbai Suresh MMS’ नाम का कीवर्ड तेजी से उभरकर सामने आया. कुछ ही समय में यह सर्च टर्म चर्चा का विषय बन गया और यूजर्स के बीच जिज्ञासा बढ़ती चली गई. विशेषज्ञों के मुताबिक, इस तरह के ट्रेंड कई बार महज अफवाहों के सहारे खड़े हो जाते हैं. इन वायरल दावों के बीच सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. कुछ पोस्ट्स में महिलाओं को आपत्तिजनक तरीके से पेश किया जा रहा है, तो कहीं सनसनी फैलाने वाले दावे किए जा रहे हैं. ऐसे कंटेंट का तेजी से फैलना समाज में गलत संदेश भी दे रहा है. इस वीडियो को लेकर कहा कि जा रहा है कि 2026 की नई Viral Video, कुछ यूजर्स इसे Instragram ट्रेडिंग वीडियो नाम दे रहे हैं.
‘सरकारी रिजल्ट’ से ज्यादा ‘वायरल स्कैंडल’ की तलाश
विशेषज्ञों का मानना है कि यह पूरा घटनाक्रम उस खतरनाक प्रवृत्ति की ओर इशारा करता है, जहां ‘सरकारी रिजल्ट’ जैसी जरूरी जानकारियों से ज्यादा लोग ‘वायरल स्कैंडल’ खोजने में रुचि दिखा रहे हैं. यही वजह है कि ऐसे कीवर्ड कुछ ही घंटों में ट्रेंड लिस्ट में शामिल हो जाते हैं. साइबर विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि बिना पुष्टि के वायरल हो रहे वीडियो और दावों से दूरी बनाना जरूरी है. किसी भी तरह के आपत्तिजनक या भ्रामक कंटेंट को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जांचना और जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार अपनाना समय की मांग है.