January 10, 2026
पाकिस्तान से जुड़े कथित MMS मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर बीते दिनों तेज़ हलचल देखी जा रही है. अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर छोटी क्लिप्स और दावों ने यूज़र्स के बीच भ्रम की स्थिति पैदा की है.
हालिया विवादों की पृष्ठभूमि में पहले 19 मिनट 34 सेकेंड वाले दावे और पायल गेमिंग से जुड़ी चर्चा ने माहौल को और गर्म किया, जिसके बाद नए नाम और वीडियो दावे सामने आने लगे.
सबसे पहले “Umair Viral Video” ट्रेंड हुआ, जिसकी लंबाई 7 मिनट 11 सेकेंड बताई गई. हालांकि, इसकी प्रामाणिकता पर कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई.
उमैर मामले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की इन्फ्लुएंसर Fatima Jatoi का नाम जोड़ा गया और कथित तौर पर “दुबई” से जुड़े वीडियो की बातें होने लगीं.
वायरल पोस्ट्स में Fatima Jatoi को TikTok इन्फ्लुएंसर बताया गया, जिनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स होने के दावे किए गए. हालांकि ये जानकारियां भी सत्यापन से दूर रहीं.
Fatima Jatoi ने एक 28 सेकेंड के वीडियो संदेश में स्पष्ट किया कि वायरल क्लिप उनका नहीं है. उन्होंने इसे फेक और AI-जनरेटेड बताया.