January 30, 2026
इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उनके फोन के रियर कैमरे पर लाल रंग का टेप लगा नजर आ रहा है. ये तस्वीरें यरुशलम स्थित इजरायली संसद कनेस्सेट के अंडरग्राउंड पार्किंग एरिया की हैं.
पॉडकास्टर मारियो नॉफल ने तस्वीरों को शेयर करते हुए पूछा, “नेतन्याहू अपने फोन कैमरे को टेप से क्यों ढकते हैं? वो किससे डर रहे हैं? अगर उनको अपने फोन की सुरक्षा को लेकर इतनी चिंता है तो आम लोगों को भी सतर्क हो जाना चाहिए.”
अमेरिकी मीडिया आउटलेट Hypefresh के मुताबिक, नेतन्याहू के फोन पर लगा लाल स्टिकर कोई आम टेप नहीं है, बल्कि यह एक tamper-evident security seal है.
यह स्टिकर फोन के कैमरा और सेंसर को कवर करता है ताकि कोई गलती से फोटो न ले सके या जानबूझकर संवेदनशील जानकारी रिकॉर्ड न हो.
कनेस्सेट जैसे हाई-सिक्योरिटी इलाकों में फोटो लेना, वीडियो रिकॉर्ड करना या ऑडियो रिकॉर्डिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है.
Clash Report के मुताबिक, फोन पर स्टिकर लगाना एक सुरक्षा कदम हो सकता है, ताकि किसी भी तरह की स्पाइंग या रिकॉर्डिंग को रोका जा सके.
इजरायल का नाम दुनिया के सबसे एडवांस्ड स्पाइंग टेक्नोलॉजी देशों में शामिल है. सबसे चर्चित मामला रहा है- NSO Group का Pegasus Spyware
Pegasus पर आरोप लगे हैं कि इसका इस्तेमाल पत्रकारों एक्टिविस्ट राजनीतिक विरोधियों यहां तक कि विश्व नेताओं की जासूसी में हुआ.
2022 में यह भी आरोप लगे कि इजरायली पुलिस ने बिना कोर्ट वारंट आम नागरिकों सामाजिक कार्यकर्ताओं और सरकारी अधिकारियों पर स्पाइवेयर से निगरानी की.
नेतन्याहू का फोन कैमरा टेप करना सिर्फ आदत नहीं, बल्कि डिजिटल सर्विलांस के खतरों की एक झलक है, जो आम लोगों के लिए भी चेतावनी हो सकती है.