January 19, 2026
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते जुनैद सफदर की शादी की चर्चा जोरों पर है. वहीं, दुल्हन शंजे अली रोहैल की खूबसूरती और उनके ब्राइडल लुक्स के कारण भी सुर्खियों में छा गई. हर फंक्शन में उनके आउटफिट्स ने लोगों का दिल जीत लिया.
मेहंदी फंक्शन में शंजे अली रोहैल ने मशहूर भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ खूबसूरत लहंगा पहना, जिसने हर किसी को इंप्रेस कर दिया.
शादी के दिन दुल्हन ने भारतीय डिजाइनर तरुण ताहिलियानी की डिजाइन की गई भारी लाल साड़ी पहनकर शाही अंदाज़ बिखेर दिया.
हीरे का चोकर और बड़े पन्ने वाला हार उनके ब्राइडल लुक को और भी रॉयल और ग्रैंड बना रहा था.
भारतीय डिजाइनरों के आउटफिट्स पहनने को लेकर यह शादी पाकिस्तान से लेकर भारत तक बहस का विषय बन गई. कुछ लोगों ने कहा कि कपड़ों के लिए पाकिस्तानी डिजाइनर्स को चुना जाना चाहिए था.
हर फंक्शन में शंजे अली रोहैल ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ शाही परिवार की बहू ही नहीं, बल्कि स्टाइल और ग्रेस की मिसाल भी हैं.