बला की खूबसूरत हैं नवाज शरीफ के पोते की दुल्हन

Credit : x-@Catalunyaspain

बलां की खूबसूरत हैं दुल्हन

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते जुनैद सफदर की शादी की चर्चा जोरों पर है. वहीं, दुल्हन शंजे अली रोहैल की खूबसूरती और उनके ब्राइडल लुक्स के कारण भी सुर्खियों में छा गई. हर फंक्शन में उनके आउटफिट्स ने लोगों का दिल जीत लिया.

Credit : x-@Catalunyaspain

मेहंदी फंक्शन लुक

मेहंदी फंक्शन में शंजे अली रोहैल ने मशहूर भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ खूबसूरत लहंगा पहना, जिसने हर किसी को इंप्रेस कर दिया.

Credit : instagram-@dialoguepakistan

शादी में लाल साड़ी ने लूटा दिल

शादी के दिन दुल्हन ने भारतीय डिजाइनर तरुण ताहिलियानी की डिजाइन की गई भारी लाल साड़ी पहनकर शाही अंदाज़ बिखेर दिया.

Credit : x-@thepakwolf

ज्वेलरी ने बढ़ाया रॉयल चार्म

हीरे का चोकर और बड़े पन्ने वाला हार उनके ब्राइडल लुक को और भी रॉयल और ग्रैंड बना रहा था.

Credit : x-@aurangzebkhan71

वेडिंग आउटफिट पर हुआ विवाद

भारतीय डिजाइनरों के आउटफिट्स पहनने को लेकर यह शादी पाकिस्तान से लेकर भारत तक बहस का विषय बन गई. कुछ लोगों ने कहा कि कपड़ों के लिए पाकिस्तानी डिजाइनर्स को चुना जाना चाहिए था.

Credit : x-@Catalunyaspain

खूबसूरती और स्टाइल का परफेक्ट मेल

हर फंक्शन में शंजे अली रोहैल ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ शाही परिवार की बहू ही नहीं, बल्कि स्टाइल और ग्रेस की मिसाल भी हैं.

Credit : x-@aurangzebkhan71
More Stories