January 14, 2026
सोशल मीडिया और सर्च इंजन पर इन दिनों एक अजीब सा कीवर्ड तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है- “6 मिनट 39 सेकंड”. इस फ्रेज़ को पाकिस्तानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फातिमा जतोई से जोड़कर एक कथित लीक प्राइवेट वीडियो का दावा किया जा रहा है.
कुछ अनजान सोशल मीडिया अकाउंट्स ने दावा किया कि '6 मिनट 39 सेकंड' का एक प्राइवेट वीडियो ऑनलाइन लीक हुआ है. बिना किसी सबूत के यह बात तेजी से वायरल हो गई.
फातिमा जतोई ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने साफ कहा कि 'ऐसा कोई वीडियो मौजूद ही नहीं है' और यह सब उनकी छवि खराब करने की साजिश है.
फातिमा से पहले सोशल मीडिया पर Umari Viral Video के नाम से 7 मिनट 11 सेकेंड का हल्ला मचा था जिसके बाद फातिमा का वीडियो आया है हालांकि इन किसी दावे की पुष्टि अभी तक साफ नहीं हो पाई है.
इसके बाद अब सोशल माीडिया पर Mumbai Suresh Viral Video ट्रेंड कर रहा है जिसमें एक महिला अश्लील तरीके से दिखाई दे रही है और उसे Viral Bhabhi कहा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर चली ये अश्लीलता की हवा फेक है इन सबको ध्यान में रखते हुए किसी भी लिंक पर क्लिक करे नहीं तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है.