142 साल की उम्र, 134 बच्चे-पोते: सऊदी के सबसे बुजुर्ग की मौत

Credit : X/@ibmindia20

142 साल में खत्म हुई एक युग की कहानी

नासिर अल वदई ने 142 साल की लंबी उम्र में दुनिया को अलविदा कहा, हजारों लोग जनाजे में उमड़े.

Credit : X/@saudipanther

जब सऊदी अरब बना भी नहीं था…

नासिर का जन्म उस दौर में हुआ जब सऊदी अरब का एकीकरण तक नहीं हुआ था.

Credit : X/@khaleejtimes

देखा हर बड़े बादशाह का दौर

उन्होंने सऊदी अरब के हर बड़े बादशाह का दौर अपनी आंखों से देखा.

Credit : X/@bellewitch66

चलता-फिरता इतिहास

नासिर अल वदई को सऊदी अरब का चलता-फिरता इतिहास कहा जाता है.

Credit : X/@khaleejtimes

40 से ज्यादा बार हज

परिवार के मुताबिक उन्होंने अपने जीवन में 40 से अधिक बार हज अदा किया.

Credit : X/@eyes_globe

110 साल की उम्र में आखिरी निकाह

हैरानी की बात यह है कि 110 साल की उम्र में उन्होंने शादी की और बेटी के पिता बने.

Credit : X/@falehalshaamry1

134 बच्चे-पोते, विशाल परिवार

उनका परिवार 134 बच्चों और पोते-पोतियों तक फैला हुआ है.

Credit : X/@MSamiUllah_786

7000 लोगों ने दी आखिरी विदाई

धहरान अल जनूब में जनाजे के दौरान हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

Credit : X/@OTymoshenko
More Stories