January 10, 2026
ईरान में चल रहा जनआंदोलन अब सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि सत्ता के खिलाफ खुले विद्रोह का प्रतीक बनता जा रहा है. हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों और वीडियोज़ में ईरानी महिलाएं सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की जलती तस्वीरों से सिगरेट जलाती नजर आ रही हैं.
ईरान में महिलाओं के लिए सिगरेट पीना और खुले तौर पर विरोध जताने पर बैन है. ऐसे में यह कदम कानून और सत्ता दोनों के खिलाफ दोहरी चुनौती बन गया है.
महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल अर्थव्यवस्था के कारण शुरू हुए प्रदर्शन अब सीधे इस्लामिक रिपब्लिक को नकारने तक पहुंच गए हैं.
2022 में महसा अमीनी की मौत के बाद महिलाओं ने जिस तरह हिजाब कानूनों को चुनौती दी थी, वही आग अब फिर से भड़क उठी है.
ईरान में खामेनेई की तस्वीर जलाना गंभीर अपराध माना जाता है. इसके बावजूद महिलाएं खुलकर विरोध कर रही हैं, जो डर खत्म होने का संकेत है.
वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरें दुनिया को यह दिखा रही हैं कि ईरानी महिलाएं सिर्फ पीड़ित नहीं, बल्कि आंदोलन की अगुवाई कर रही हैं.
सिगरेट जलाने के अलावा महिलाओं द्वारा हेडस्कार्फ जलाना और बिना हिजाब सार्वजनिक रूप से आना, राज्य के धार्मिक नियंत्रण को खुली चुनौती है.