साड़ी से लेकर हेयरस्टाइल तक, हर लुक में दिखता था Khaleda Zia का एलिगेंस

Credit : x-@ANI

कौन थी खालिदा जिया?

खालिदा जिया बांग्लादेश की एक्स पीएम रह चुकी हैं. उनका 80 साल की उम्र में निधन हो गया. जहां बड़े-बड़े नेताओं ने इस घटना पर खुद जताया है.

Credit : facebook-Bangladesh Nationalist Party-BNP

खालिदा जिया के लुक्स भी थे फेमस

खालिदा जिया अपने विचारों और राजनीति के अलावा, आउटफिट के लिए भी जानी जाती थीं. उनका साड़ी कलेक्शन बेहद दमदार था.

Credit : facebook-@Bangladesh Nationalist Party-BNP

बेज कलर फ्लोरल प्रिंट साड़ी

खालिदा जिया अक्सर साड़ी पहने नजर आती हैं. फ्लोरल प्रिंट की इस बेज कलर की साड़ी के साथ पर्ल नेकलेस में उनका लुक काफी एलिगेंट लग रहा है.

Credit : x-@StateDept

नेट साड़ी में एलिगेंस

यह फोटो पीएम नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात का है, जहां पूर्व पीएम खालिदा ने नीले रंग की साड़ी पहनी थी, जिस पर मोटिफ्स बने हुए थे. हमेशा की तरह वह इस साड़ी में काफी प्यारी लग रही थीं.

Credit : x-@narendramodi

बनारसी साड़ी में रॉयल लुक

सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व पीएम खालिदा लाल रंग की बनारसी साड़ी पहने दिख रही हैं. लाइट ज्वेलरी और बन हेयरस्टाइल के साथ लिपस्टिक काफी मैच कर रही है. यंग खालिदा को देख हर कोई हैरान है.

Credit : x-@rrpriyam

सिंपल साड़ी में खालिदा

पैरट ग्रीन कलर के इस साड़ी लुक में एक्स पीएम खालिदा का लुक भी काफी वायरल हुआ था. हमेशा की तरह उन्होंने अपने सिर को मैचिंग कलर के दुपट्टे से कवर किया है और आउटफिट के साथ गले में माला पहनी है.

Credit : x-@ANI

व्हाइट साड़ी में जादू

यकीनन यह कहना गलत नहीं होगा कि खालिदा जिया के साड़ी कलेक्शन बेहद प्यारा है. इस व्हाइट कलर की साड़ी को ही देखिए. नेट की साड़ी पर हल्का डिजाइन और हमेशा की तरह इसे अपने ओजी स्टाइल में कैरी करना.

Credit : X-@ANI
More Stories