December 30, 2025
खालिदा जिया बांग्लादेश की एक्स पीएम रह चुकी हैं. उनका 80 साल की उम्र में निधन हो गया. जहां बड़े-बड़े नेताओं ने इस घटना पर खुद जताया है.
खालिदा जिया अपने विचारों और राजनीति के अलावा, आउटफिट के लिए भी जानी जाती थीं. उनका साड़ी कलेक्शन बेहद दमदार था.
खालिदा जिया अक्सर साड़ी पहने नजर आती हैं. फ्लोरल प्रिंट की इस बेज कलर की साड़ी के साथ पर्ल नेकलेस में उनका लुक काफी एलिगेंट लग रहा है.
यह फोटो पीएम नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात का है, जहां पूर्व पीएम खालिदा ने नीले रंग की साड़ी पहनी थी, जिस पर मोटिफ्स बने हुए थे. हमेशा की तरह वह इस साड़ी में काफी प्यारी लग रही थीं.
सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व पीएम खालिदा लाल रंग की बनारसी साड़ी पहने दिख रही हैं. लाइट ज्वेलरी और बन हेयरस्टाइल के साथ लिपस्टिक काफी मैच कर रही है. यंग खालिदा को देख हर कोई हैरान है.
पैरट ग्रीन कलर के इस साड़ी लुक में एक्स पीएम खालिदा का लुक भी काफी वायरल हुआ था. हमेशा की तरह उन्होंने अपने सिर को मैचिंग कलर के दुपट्टे से कवर किया है और आउटफिट के साथ गले में माला पहनी है.
यकीनन यह कहना गलत नहीं होगा कि खालिदा जिया के साड़ी कलेक्शन बेहद प्यारा है. इस व्हाइट कलर की साड़ी को ही देखिए. नेट की साड़ी पर हल्का डिजाइन और हमेशा की तरह इसे अपने ओजी स्टाइल में कैरी करना.