गंजेपन से हैं परेशान? बाल उगाने के लिए इस मंदिर में की जाती है फरियाद
हेमा पंत
December 17, 2025
Credit : instagram-@shervin_travels
गंजेपन के लिए मंदिर
बाल झड़ना आज दुनियाभर की टेंशन बन चुका है. तेल, दवा और ट्रीटमेंट के बाद अब लोगों की उम्मीदें एक ऐसे मंदिर से जुड़ गई हैं, जहां भगवान से नहीं बल्कि बालों की सेहत के लिए चिट्ठी लिखी जाती है.
Credit : instagram-@shervin_travels
बालों के लिए बना खास मंदिर
जापान के क्योटो शहर के अराशियामा इलाके में, मशहूर बैंबू फॉरेस्ट के पास स्थित है मिकामी श्राइन. यहां लोग सुख-समृद्धि नहीं, बल्कि हेयर फॉल रोकने की मन्नत मांगते हैं.
Credit : instagram-@shervin_travels
भगवान नहीं, हेयरड्रेसर को समर्पित
इस मंदिर को जापान के पहले हेयरड्रेसर माने जाने वाले फुजीवारा उनेमेनोसुके मसायुकी को समर्पित किया गया है. यानी यहां बालों की पूजा होती है, ताज की नहीं.
Credit : instagram-@shervin_travels
लिखी जाती है चिट्ठी
यहां श्रद्धालु भगवान को फूल नहीं, बल्कि अपने झड़ते बालों की फरियाद लिखकर देते हैं. नाम और जन्मतिथि के साथ चिट्ठी लिखी जाती है.
Credit : instagram-@shervin_travels
लिफाफा और बालों की लट का खास कनेक्शन
एक खास पूजा में भक्त का एक छोटा सा बाल काटकर लिफाफे में रखा जाता है, और शिंतो पुजारी बालों की सेहत के लिए प्रार्थना करता है.
Credit : instagram-@shervin_travels
1960 में हुई थी स्थापना
मिकामी श्राइन की स्थापना साल 1960 में हुई थी. तब से यह मंदिर हेयर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र बन गया.